बैंक धोखाधड़ी: भगोड़े आरोपियों को सीबीआई ने किया गिरफ्तार
नई दिल्ली। केंद्रीय जांच ब्यूरो(सीबीआई) ने बैंक धोखाधड़ी के के दो आरोपियों को गुरुवार को दिल्ली से गिरफ्तार किया।
सीबीआई के प्रवक्ता ने यहां बताया कि जांच एजेंसी ने अंकुर अग्रवाल और वीणा अग्रवाल को राजधानी दिल्ली के एक ठिकाने से गिरफ्तार किया गया।
सीबीआई ने पंजाब नेशनल बैंक को फर्जी दस्तावेज के आधार पर छह करोड़ 28 लाख रुपये का चूना लगाने की शिकायत पर तीन आरोपियों और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ 14 नवम्बर 2008 को मामला दर्ज किया था।
मामले की जांच के बाद जांच एजेंसी ने आरोपियों के खिलाफ 30 अक्टूबर 2009 को राजधानी की चीफ मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट (सीएमएम) की अदालत में आरोप पत्र दायर किया था।
प्रवक्ता के अनुसार, आरोपी मामला दर्ज होने के बाद से ही फरार थे। उन लोगों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था। सीबीआई अधिकारियों ने खुफिया सूचना के आधार पर दो आरोपियों अंकुर अग्रवाल और वीणा अग्रवाल को गिरफ्तार किया।