नहीं बंद हो रहा बाबा रामदेव का विरोध-चिकित्सकों ने दिखाए काले झंडे

नहीं बंद हो रहा बाबा रामदेव का विरोध-चिकित्सकों ने दिखाए काले झंडे

नई दिल्ली। एलोपैथी को अविज्ञान चिकित्सा बताकर सुर्खियों में आए बाबा रामदेव की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही है। आईएमए के निशाने पर आए योगगुरु को हरियाणा में पहुंचते ही काले झंडे दिखाए गए। इस दौरान उनके खिलाफ नारेबाजी करते हुए देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किए जाने की जोरदार मांग उठाई गई।

दरअसल योगगुरु बाबा रामदेव हरियाणा के भिवानी में मेहम रोड पर आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए थे। सोमवार की देर शाम भिवानी में रामदेव के आने का पता चलते ही लोग वहां पर भारी संख्या में इकट्ठा हो गए। एकत्र हुए लोगों में आईएमए हरियाणा के अध्यक्ष डॉक्टर करण सिंह पूनिया व उनके साथी तथा किसान सभा, अध्यापक संघ व जनवादी महिला समिति आदि से जुड़े कार्यकर्ता करतार ग्रेवाल, ओमप्रकाश, वजीर सिंह और संतोष वेरावल आदि ने बाबा रामदेव का विरोध करते हुए उनको काले झंडे दिखाए। इस दौरान प्रदर्शनकारी लोगों ने जोरदार नारेबाजी करते हुए बाबा रामदेव का विरोध किया और उनके खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करते हुए उन्हें गिरफ्तार किए जाने की मांग उठाई गई। डॉक्टरों का कहना है कि बाबा रामदेव के बयान से उन सभी स्वास्थ्यकर्मियों का मनोबल कमजोर हुआ है जो कोविड-19 महामारी से हर दिन लड़ते हुए लोगों को बचाने में लगे हुए हैं। चिकित्सकों ने मांग उठाई कि बाबा रामदेव सार्वजनिक रूप से बिना शर्त माफी मांगे अन्यथा महामारी रोग अधिनियम के तहत बाबा रामदेव के खिलाफ कार्यवाही की जाए। गौरतलब है कि बीते दिनों वायरल हुई एक वीडियो क्लिप में रामदेव को कोरोना वायरस संक्रमण के इलाज के लिए इस्तेमाल की जा रही कुछ दवाओं पर सवाल उठाते हुए देखा और यह कहते हुए सुना गया था कि लाखों लोग कोविड-19 के इलाज के लिए एलोपैथिक दवाएं लेने से मर चुके हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top