आमिक्रॉन का देश में दोहरा शतक-महाराष्ट्र एवं दिल्ली टॉप पर
नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण का नया वेरिएंट लगातार अपने विस्तार को सुचारू रूप से आगे बढ़ाता हुआ चल रहा है। कोरोना की दूसरी लहरपुर को नजदीक से देख चुके लोग जश्न मनाने के अवसर खोजने के साथ भीड़भाड़ के इलाकों में जाने से भी गुरेज नहीं कर रहे हैं। यह हालात उसकी स्थिति में है जब देश में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के 200 मामलों की पुष्टि हो चुकी है।
मंगलवार को देशभर में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या 200 तक पहुंच गई है। कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के चपेट में आने वाले लोगों की सबसे अधिक संख्या दिल्ली और महाराष्ट्र में है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक महाराष्ट्र एवं दिल्ली में कोरोना के नए वेरिएंट होगी ओमिक्रॉन के अभी तक 54-54 मामले मिल चुके हैं। देश के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देशभर में पिछले 24 घंटों के भीतर 5356 कोरोना संक्रमण के नए मामले मिले हैं। उधर ओमिक्रॉन के 77 मरीज इस बीमारी को मात देकर ठीक भी हो चुके हैं। उधर गुजरात में ओमिक्रॉन की दहशत के चलते 8 जनपदों में नाइट कर्फ्यू की अवधि आगामी 31 दिसंबर तक बढ़ा दी गई है। गुजरात सरकार की ओर से राज्य के भीतर ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के मद्देनजर 8 प्रमुख शहरों में नाइट कर्फ्यू की अवधि 31 दिसंबर तक बढ़ाने का फरमान जारी किया गया है। कर्फ्यू का समय सवेरे 1.00 बजे से लेकर 5.00 बजे तक निर्धारित किया गया है। जिन शहरों में रात का कर्फ्यू लगाया गया है उनमें अहमदाबाद, गांधीनगर, सूरत, राजकोट वड़ोदरा, भावनगर, जामनगर और जूनागढ़ शामिल है।