अजब गजब-इस नेता की सलामती के लिए चढ़ा दी 101 बकरियों की बलि

नई दिल्ली। ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी के मुखिया सांसद असदुद्दीन ओवैसी की सलामती और लंबी उम्र की कामना की चाह में एक कारोबारी ने 101 बकरियों की बलि चढ़ा दी। बकरियों के बलिदान के लिए बाकायदा एक कार्यक्रम का भी कारोबारी की ओर से आयोजन किया गया।
रविवार को हैदराबाद के बाग ए जहांआरा के एक व्यवसाई ने बाकायदा एक कार्यक्रम का आयोजन करते हुए ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद असदुद्दीन ओवैसी की जान की सलामती एवं लंबी उम्र की कामना करने के लिए 101 बकरियों की बलि चढ़ा दी है। इस आयोजन में मलकपेट विधायक एवं एआईएमआईएम नेता अहमद बलाला भी शामिल हुए हैं। उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश के मेरठ से दिल्ली जा रहे सांसद असदुद्दीन ओवैसी की कार पर हापुड इलाके में कुछ युवकों द्वारा गोली चलाने की घटना को अंजाम दिया गया था। हालांकि फायरिंग करने वाला हमलावर असदुद्दीन ओवैसी को बिना किसी तरह की चोट पहुंचाए मौके से फरार हो गया था। 3 फरवरी को हुए इस हमले के बाद से ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रमुख असदुदीन ओवैसी के समर्थक उनकी सलामती और लंबी उम्र के लिए दुआ कर रहे हैं।