आंदोलनकारी किसानों के टेंट में लगी-आग बाइक और अन्य सामान राख

आंदोलनकारी किसानों के टेंट में लगी-आग बाइक और अन्य सामान राख

नई दिल्ली। नए कृषि कानूनों के विरोध में कुंडली बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसानों के एक टेंट में आग लग गई। जिससे मौके पर अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। टेंट में खड़ी एक बाइक और अन्य सामान थोड़ी ही देर में जलकर राख हो गया। गनीमत इस बात की रही है कि टेंट के भीतर सो रहे किसान थोड़ी देर पहले ही समय रहते नींद से जागकर बाहर निकल गए थे। कुंडली बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसानों के स्थल पर इससे पहले भी आगजनी की कई वारदात हो चुकी है। इनमें से 5 घटनाएं तो इसी साल हुई है।

शनिवार की तड़के राजधानी के कुंडली बार्डर पर आंदोलन कर रहे के स्थल पर आग लगने का हादसा हो गया। घटना के समय टेंट में कुरूक्षेत्र जिले के तीन किसान सो रहे थे। आग लगने के तुरंत बाद अंदर सो रहे लोगों को आसपास के किसानों ने सकुशल बाहर निकाल लिया। राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 44 पर स्थित टीडीआई मॉल के सामने शनिवार तड़के किसानों के एक टेंट में अचानक आग लग गई। घटना के समय कुरुक्षेत्र जिले के किसान मांगे राम अपने दो साथियों के साथ सो रहे थे। उस समय आसपास के किसान उठ चुके थे और उन्होंने आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया। उन्होंने सो रहे किसानों को बाहर निकाला।

इस बीच धरनास्थल पर मौजूद फायर ब्रिगेड भी पहुंच गई। पुलिस तथा फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने आसपास के टेंट भी खाली करवाए। करीब आधे घंटे की जद्दोजदह के बाद आग पर काबू पा लिया गया। इस घटना में टेंट में रखी एक मोटरसाइकिल, पंखा, कूलर तथा अन्य सामान जलकर नष्ट हो गया। फायर ब्रिगेड तथा पुलिस का मानना है कि आग कुंडी कनेक्शन से हुए शॉट सर्किट या माचिस आदि के कारण लगी है। उधर, आंदोलनकारी किसानों का दावा है कि किसी शरारती तत्व ने इस घटना को अंजाम दिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top