जहरीली शराब का फिर टूटा कहर-13 की मौत के बाद अब गई 3 की गई जान

जहरीली शराब का फिर टूटा कहर-13 की मौत के बाद अब गई 3 की गई जान

नई दिल्ली। जहरीली शराब के पीने से चौतरफा मचने वाला कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले दिनों छपरा में हुई 13 लोगों मौत के बाद अब तीन लोगों की संदिग्ध हालातों के चलते मौत हो जाने से परिवार के लोगों में बुरी तरह से कोहराम मचा हुआ है। तीनों लोगों की मौत जहरीली शराब के सेवन से होना बताई जा रही है।

शनिवार को बिहार के वैशाली जिले में आज एक बार फिर से 3 लोगों की संदिग्ध हालातों के चलते जान चली जाने की खबर आ रही है। जनपद के सहदेई में किसान सलाहकार समेत दो लोगों की मौत हो जाने से परिवार के जनों में बुरी तरह से कोहराम मचा हुआ है। तीनों की मौत जहरीली शराब के सेवन से होना बताई जा रही है।

बताया जा रहा है कि शराब पार्टी के दौरान इन लोगों ने शराब पी थी, जिसके चलते तीनों की हालत बिगड़ गई थी। चौथे एक अन्य की हालत फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले बिहार के छपरा में भी जहरीली शराब के सेवन से पिछले दिनों 13 लोगों की जान चली गई थी। जबकि कई अन्य लोगों को अपनी आंखों की रोशनी से हाथ धोना पड़ा था।

Next Story
epmty
epmty
Top