कहासुनी के बाद पत्नि ने दी धमकी-तलाक दो वरना घूमूंगी सड़क पर न्यूड होकर

कहासुनी के बाद पत्नि ने दी धमकी-तलाक दो वरना घूमूंगी सड़क पर न्यूड होकर
  • whatsapp
  • Telegram

नई दिल्ली। तलाक के विभिन्न मामले सामने आते रहते हैं। एक मामला सऊदी अरब से सामने आया है। एक महिला ने कहासुनी के बाद पति से तलाक लेने के लिये अपनी जिद पर अड़ गई। पति के तलाक देने के मना करने पर महिला ने धमकी दी कि अगर वह तलाक नहीं देगा तो न्यूड होकर सड़क पर घूमेगी।

मिली जानकारी के अनुसार सऊदी अरब के एक शहर में किसी बात को लेकर पति और पत्नि मे झगड़ा हो गया। इसके बाद झगड़ा ने इतना तूल पकड़ लिया कि पत्नि ने पति को तलाक लेने के लिये बोल दिया। इसके बाद पति तलाक देने के लिये इच्छुक नहीं हुआ। इसके बाद महिला ने दूसरा तरीका अपनाते हुए महिला ने अपने पति को धमकी दी कि अगर वह उसके तलाक नहीं देगा तो वह सड़कों पर न्यूड होकर घूमेगी। यह सुनकर पति गुमसुम हो गया। इसके बाद पति ने अपनी पत्नि को काफी मनाने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं मानी और अपनी तलाक लेने की जिद पर ही अडी रही। इसके बाद पति ने तलाक दे दी फिर पति ने कोर्ट में केस दायर कर दिया कि तलाक रद्द कर दी जाये। पति ने कोर्ट में कहा कि तलाक उसकी इच्छा से नहीं दी गई बल्कि उससे जबरदस्ती दिलवाई गई है।

Next Story
epmty
epmty
Top