हादसे के बाद व्यक्ति का अदरक जैसा हुआ पैर- फिर डॉक्टरों ने किया चमत्कार

हादसे के बाद व्यक्ति का अदरक जैसा हुआ पैर- फिर डॉक्टरों ने किया चमत्कार

नई दिल्ली। मेडिकल सांइस लगातार अपने प्रयासों से खतरनाक से खतरनाक बीमारियों का खात्मा कर रही है। डॉक्टरों के सामने एक खतरनाक केस सामने आया। एक व्यक्ति का पैर में ऐसी बीमारी उत्पन्न हुई कि उसके पैर का आकार अदरकनूमा होता जा रहा था और निंरतर वजन भी बढ़ता जा रहा था लेकिन डॉक्टरों ने इसकी सर्जरी कर दी।

मिली जानकारी के मुताबिक अमित कुमार नाम के व्यक्ति करीब 10 साल पूर्व एक्सीडेंट हो गया था। एक्सीडेंट के बाद बाये पैर में लिम्फीडिया नाम की बीमारी हो गई थी। यह एक अलग प्रकार की बीमारी है। एक्सीडेंट के कुछ वर्ष बाद की अमित का पैर अदरकनूमा आकार लेता जा रहा। इसके बाद देश के काफी बड़े हॉस्पिटलों में अमित ने इलाज के लिये चक्कर लगाये। बाद में पिछले वर्ष अमित को मैक्स हॉस्पिटल में दिखाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने बीमारी को भांपने के बाद इलाज शुरूआत की।

अमित के पैर की सर्जरी करने के लिये मैक्स के दो दर्जन से अधिक डॉक्टरों ने करीब डेढ़ दर्जन से ज्यादा सर्जरी की है। बीमारी उत्पन्न होने के बाद अमित का पैर का वजह धीरे-धीरे बढ़ता ही जा रहा था। सर्जरी कराने से पूर्व अमित के पैर का वजह करीब 50 किलो था, जो अब सर्जरी कराने के पश्चात कुल 23 किलो रह गया है। अमित के पैर की सर्जरी होने के बाद डॉक्टरों का कहना है कि केस बिगड़ा हुआ था, जिसकी सर्जरी कर दी गई और उम्मीद है कि जल्द ही अमित का पैर नॉर्मल हो जायेगा।

Next Story
epmty
epmty
Top