देश में कोरोना के सक्रिय मामलों में फिर बढ़ोतरी

देश में कोरोना के सक्रिय मामलों में फिर बढ़ोतरी

नयी दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) के नये मामलों की तुलना में इससे ठीक होने वाले लोगों की संख्या एक बार फिर कम रही, जिसके कारण सक्रिय मामले करीब ढाई हजार बढ़कर 3,87,67 हो गए।

देश में शुक्रवार को 63 लाख 80 हजार 937 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये तथा अब तक 53 करोड़ 61 लाख 89 हजार 903 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 38,667 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 21 लाख 46 हजार 493 हो गया है। इस दौरान 35 हजार 743 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर तीन करोड़ 13 लाख 38 हजार 088 हो गयी है। सक्रिय मामले 2446 बढ़कर तीन लाख 87 हजार 673 रह गये हैं। इसी अवधि में 478 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर चार लाख 30 हजार 732 हो गया है। देश में साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 2.05 प्रतिशत रही।

देश में सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 1.21 फीसदी, रिकवरी दर घटकर 97.45 फीसदी और मृत्यु दर 1.34 फीसदी है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 667 बढ़कर 66475 हो गये हैं। इसी दौरान राज्य में 5861 मरीजों के स्वस्थ हाेने के बाद कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 6180871 हो गयी है, जबकि 158 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 134730 हो गया है।

केरल में इस दौरान सक्रिय मामले 3482 बढ़कर 180522 हो गये हैं तथा 16856 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 3453174 हो गयी है जबकि 114 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 18394 हो गयी है।

कर्नाटक में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 25 घटकर 22729 हो गए हैं। वहीं 22 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा 36934 हो गया है। राज्य में अब तक 2866739 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या 12 बढ़कर 20387 हो गयी है तथा 34 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 34462 हो गयी है। वहीं 2530096 मरीज संक्रमणमुक्त हुए हैं। आंध्र प्रदेश में सक्रिय मामले 18766 हो गये हैं। राज्य में कोरोना को मात देने वालों की तादाद 1958275 हो गयी है जबकि 13615 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 18 घटकर 10109 रह गये हैं और इस महामारी के संक्रमण से कुल 18276 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक 1508800 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

तेलंगाना में सक्रिय मामले 7812 रह गये हैं, जबकि अब तक 3838 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 640065 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं। छत्तीसगढ़ में कोरोना के सक्रिय मामले 86 घटकर 1423 रह गये हैं। वहीं 988646 लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं जबकि मृतकों की संख्या 13545 है।

पंजाब में सक्रिय मामले 35 बढ़कर 568 रह गये हैं तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 582944 हो गयी है जबकि 16334 मरीजों की जान जा चुकी है। गुजरात में सक्रिय मामले 4 घटकर 178 रह गये हैं तथा अब तक 814885 मरीज संक्रमणमुक्त हुए और 10078 लोगों की इस महामारी से मौत हो चुकी है।


वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top