गोदाम में लगी भीषण आग- फायर ब्रिगेड की 20 गाड़ियों को पड़ा जूझना
नई दिल्ली। फतेहबेरी इलाके में स्थित गोदाम के भीतर लगी आग से आसपास के लोगों में खुद के मकान एवं दुकान चपेट में आने की दहशत पसर गई। विकराल रूप धारण कर चुकी आग पर काबू पाने के लिए घंटों तक फायर फाइटर को 20 फायर टेंडर के साथ जूझना पड़ा। बड़ी मुश्किल से आग काबू में आ सकी है।
राजधानी दिल्ली के फतेहपुर बेरी इलाके में स्थित गोदाम के भीतर आग लग जाने से चारों तरफ हड़कंप मच गया। गोदाम के भीतर मोबाइल टॉयलेट और मिनी बसें आदि होने की वजह से आग ने तेजी के साथ भीषण रूप अख्तियार कर लिया। गोदाम के भीतर ज्यादातर माल प्लास्टिक का होने की वजह से आग चारों तरफ तेजी के साथ फैल गई आसमान में उठ रहे धुएं के काले बादल एवं आग की लपटों को देखकर आसपास रहने वाले लोगों में बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई।
स्थानीय लोगों की सूचना पर दौड़े फायर फाइटर ने फायर टेंडर के साथ मौके पर पहुंचकर गोदाम में लगी आग पर काबू पाने के प्रयास किया। लेकिन आज की विकरालता के सामने फायर टेंडर कम होने के चलते आग बुझाने की अन्य गाड़ियां मौके पर बुलवाई गई। तकरीबन 20 गाड़ियों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग के ऊपर काबू पाया है। बताया जा रहा है कि आग लगने की यह घटना उस समय हुई जब गोदाम के भीतर काम करने वाले लोग अपने लिए खाना बना रहे थे।