देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 46,164 नये मामले

नयी दिल्ली। देश में दो दिनों से कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के मामलों वृद्धि हो रही है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 46,164 नये मामले सामने आए है वहीं इस दौरान 607 लोगों की मौत हुई है।
देश में बुधवार को 80 लाख 40 हजार 407 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये तथा अब तक 60 करोड़ 38 लाख 46 हजार 475 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरूवार की सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 46,607 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 25 लाख 58 हजार 530 हो गया है। इस दौरान 34 हजार 159 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर तीन करोड़ 17 लाख 88 हजार 440 हो गयी है।
इसी अवधि में सक्रिय मामले 11,398 बढ़कर तीन लाख 33 हजार 725 पहुंच गये हैं। इस दौरान 607 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 4,36,365 पहुंच गया है।
देश में सक्रिय मामलों की दर फिर से बढ़ कर 1.03 फीसदी पहुंच गयी जबकि रिकवरी दर घट कर 97.63 फीसदी और मृत्यु दर 1.34 फीसदी है।
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 435 बढ़कर 53,695 रह गये हैं। इसी दौरान राज्य में 4,380 मरीजों के स्वस्थ हाेने के बाद कोरोना मुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 62,47,414 हो गयी है, जबकि 216 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,36,571 हो गया है।
केरल में इस दौरान सक्रिय मामले 10,959 बढ़कर 1,70,829 रह गये हैं तथा 20,271 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 36,92,628 हो गयी है जबकि 215 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 19,972 हो गयी है।
कर्नाटक में कोरोना के सक्रिय मामले 466 घटकर 19,344 रह गये हैं। राज्य में 22 मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 37,206 हो गया है। राज्य में अब तक 28,85,700 मरीज ठीक हो गए हैं।
तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या 251 घटकर 18,352 रह गयी है तथा 27 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 34,788 तक पहुंच गयी है। राज्य में अभी तक 25,52,507 मरीज संक्रमणमुक्त हो गए हैं।
आंध्र प्रदेश में सक्रिय मामले 14,061 रह गये हैं। राज्य में कोरोना को मात देने वालों की तादाद 19,78,364 हो गयी है जबकि अभी तक इस महामारी से 13,766 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 32 घटकर 9185 रह गये हैं और इस महामारी के संक्रमण से कुल 18,393 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में अब तक 15,17,239 मरीज स्वस्थ हुए हैं।
तेलंगाना में सक्रिय मामले 6295 रह गये हैं, जबकि अब तक 3864 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 6,45,939 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं। छत्तीसगढ़ में कोरोना के सक्रिय मामले 26 घटकर 627 रह गये हैं। वहीं 9,90,100 लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं जबकि मृतकों की संख्या 13,555 है।
पंजाब में सक्रिय मामले 401 रह गये हैं तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 5,83,619 हो गयी है जबकि 16,358 मरीजों की जान जा चुकी है। गुजरात में सक्रिय मामले एक घटकर 159 रह गये हैं तथा अब तक 8,15,108 मरीज संक्रमणमुक्त हुए और 10,080 लोगों की अब तक इस महामारी से मौत हो चुकी है।
बिहार में कोरोना संक्रमण के तीन मामले बढ़कर 105 हो गये हैं तथा अब तक 7,15,881 लोगों ने कोरोना को मात दी है जबकि अब तक 9,650 लोगों की मौत हुई है।
वार्ता

वार्ता