संसद के 4 कर्मचारी कोरोना संक्रमित-पूर्व पीएम समेत 130 क्वॉरेंटाइन
नई दिल्ली। कोरोना का संक्रमण लगातार अपने पांव पसारता लगातार लोगों को संक्रमित करता हुआ उन्हे अपनी चपेेट मेें ले रहा है। इजराइली संसद के चार कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अब पूर्व प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू समेत 130 लोगों को क्वारंटाइन कर दिया गया है। इनमें से एक संक्रमित व्यक्ति को कोरोना वायरस का कैरियर माना जा रहा रहा है।
समूचे विश्व में कोरोना का संक्रमण एक बार फिर से अपने पांव पसारने लगा है। कोरोना के नए वेरिएंट के रूप में सामने आए ओमिक्रॉन के मामले लगातार बढ़ते हुए जा रहे हैं। इजराइल के भीतर अब संसद के चार कर्मचारियों के अंदर भी कोरोना का संक्रमण पाया गया है। जिसके चलते संसद के इन चार कर्मचारियों के साथ पूर्व प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू समेत 130 लोगों को क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है। कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में आने के बाद क्वारेंटाइन किए गए लोगों में शामिल एक संक्रमित व्यक्ति को देश में कोरोना वायरस का कैरियर माना जा रहा है। इजरायली मीडिया के मुताबिक पूर्व प्रधानमंत्री नेतन्याहू संसद की जिम के भीतर जिस ट्रेनर के माध्यम से पर्सनल प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे थे। अब वह ट्रेनर कोरोना से संक्रमित पाया गया है। उधर अपने देश की बात करें तो यूपी में शुक्रवार को 1 लाख 71 हजार से अधिक कोरोना टेस्ट किए गए। इसमें 6 नए मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई. वहीं, 15 मरीज डिस्चार्ज किए गए। यूपी में देश में सर्वाधिक 9 करोड़ दो लाख से अधिक टेस्ट किए गए। यहां एक व्यक्ति के पॉजिटिव आने पर 42.3 लोगों की जांच की जा रही है। यह डब्ल्यूएचओ के मानक से अधिक है। इस दौरान केजीएमयू, एसजीपीजीआई, बीएचयू, सीडीआरआई की लैब के अलावा गोरखपुर, झांसी व मेरठ में जीन सिक्वेंसिंग टेस्ट शुरू करने के निर्देश दिए गए।