किसान आंदोलन में घुसा कोरोना- प्रदर्शन में शामिल 25 वर्षीय महिला की मौत
नई दिल्ली। नये कृषि कानूनों के विरोध में किसानों द्वारा चलाए जा रहे आंदोलन में कोरोना वायरस के संक्रमण ने अपनी घुसपैठ बनाते हुए किसानों के साथ प्रदर्शन में शामिल 25 वर्षीय महिला को अपना निशाना बना लिया। कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर आंदोलन में शामिल रही 25 वर्षीय महिला की आज मौत हो गई। महिला के निधन के बाद किसानों के बीच हड़कंप मच गया है। कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर मरने वाली महिला की पहचान पश्चिम बंगाल की रहने वाली मोमिता के रूप में हुई है।
दरअसल केंद्र सरकार द्वारा बनाये गये नये कृषि कानूनों के विरोध में देश भर के किसान राजधानी के गाजीपुर, टीकरी और सिंघु बॉर्डर पर पिछले कई महीनों से धरना देते हुए आंदोलन चला रहे हैं। किसानों की मांग है कि नए कृषि कानूनों को वापस लिया जाए और फसलों के एमएसपी पर कानून बनाते हुए सरकार उसे लागू करें। राजधानी के बॉर्डरों पर चल रहे धरने में किसानों के साथ महिलाएं भी शामिल हैं। किसानों के आंदोलन में शामिल बंगाल की रहने वाली 25 वर्षीया महिला मोमिता को बीते माह की 26 अप्रैल को कोरोना के लक्षण दिखाई दिए थे। हरियाणा पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मोमिता नाम की महिला को 26 अप्रैल को बुखार आया था। इसके बाद महिला को बहादुरगढ़ के अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन उसे ऑक्सीजन बेड नहीं मिल पाया था। जिसके चलते मोमिता को रोहतक के पीजीआईएमएस में ले जाया गया। लेकिन वहां भी जगह नहीं मिल पाई। इसके बाद महिला को बहादुरगढ़ के ही शिवम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। लेकिन इस दौरान वह कोरोना संक्रमण से बुरी तरह प्रभावित हो गई थी। जिसके चलते बृहस्पतिवार की सवेरे मोमिता का निधन हो गया। 25 वर्षीय महिला के कोरोना वायरस की चपेट में आकर हुए निधन से आंदोलन कर रहे किसानों के बीच दहशत पसर गई है।