दूध बेचने के लिये आईटी जॉब छोड़कर 42 लाख के खरीबे 20 गधे

दूध बेचने के लिये आईटी जॉब छोड़कर 42 लाख के खरीबे 20 गधे

नई दिल्ली। गधे को लोग सबसे बेकार जानवर मानते हैं लेकिन एक व्यक्ति ने गधे से लाखों रूपये की कमाई की और लाखों रूपये का ऑर्डर भी मिल चुका है। व्यक्ति ने आईटी जॉब छोड़कर डंकी फार्म खोला है।व्यक्ति ने ठान लिया है कि वह इस व्यापार को और बढ़ायेगा।

मिली जानकारी के अनुसार कर्नाटक के बेंगलुरू के पास स्थित रामनगरा निवासी श्रीनिवास गौडा नाम व्यक्ति ने बीए स्नातक करने के बाद कई कामों में अपनी किस्मत आजमाई लेकिन वह पूरी तरह सफल नहीं हो सके। बाद में वह एक सॉफ्टवेयर फर्म में भी काम करने लगा। श्रीनिवास नामक व्यक्ति ने आईटी जॉब छोड़कर एक डंकी नाम से फार्म खोला। फार्म खोलने के बाद बहुत लोगों ने श्रीनिवास का मजाक उड़ाया लेकिन लोगों की मजाक के आगे उसने अपने हौसले को पस्त नहीं होने दिया। शुरूआत में श्रीनिवास ने एक गधे को संरक्षण दिया, जिसके बाद धीरे-धीरे उसके पास 20 गधे हो गये।

श्रीनिवास का कहना है कि उसने 42 लाख रूपये का निवेश किया है। उसने गधे के दूध को बेचने की स्कीम बनाई। उसका मानना है कि गधे के दूध से बहुत सारे लाभ हैं। उसने कहा कि उसका सपना है कि गधे का दूध सभी का मिले। श्रीनिवास गधे का दूध सुपरमार्केट, मॉल और दुकानों में सप्लाई करता है। श्रीनिवास को 17 लाख रूपये का ऑर्डर भी मिल चुका है। हैरत वाली बात तो यह ळै कि गधे का यूरिन 500 से 600 लीटर बिकता है और गोबर का खाद बनता है।

Next Story
epmty
epmty
Top