चुनाव प्रचार कर रहे आप MLA पर अटैक- जानलेवा हमले में हुए बेहोश

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में हो रहा विधानसभा चुनाव अब जानलेवा हमले तक पहुंच गया है। चरम पर पहुंचे चुनाव प्रचार के दौरान रैली निकाल रहे आम आदमी पार्टी के विधायक एवं प्रत्याशी पर जानलेवा हमला हुआ। जिसमें विधायक बेहोश हो गए। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक ने विधायक पर हुए हमले के निंदा करते हुए इस अटैक को भाजपा की बौखलाहट करार दिया है।
शनिवार को हुए एक बड़े घटनाक्रम के अंतर्गत आम आदमी पार्टी के विधायक एवं प्रत्याशी महेंद्र गोयल जिस समय रिठाला के सेक्टर- 11 में चुनाव प्रचार करने के लिए गए थे तो इस दौरान उनके ऊपर जानलेवा हमला किया गया।सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हमले के वीडियो में आम आदमी पार्टी के विधायक अटैक के बाद बेहोश हुए दिखाई दे रहे हैं और उन्हें ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा है।
आम आदमी पार्टी ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा है कि हार से बुरी तरह बौखलाई भाजपा अब आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों की जान लेने पर उतारू हो गई है। भारतीय जनता पार्टी ने अपने गुंडो से आम आदमी पार्टी के विधायक महेंद्र गोयल पर जानलेवा हमला कराते हुए उनके मर्डर की कोशिश की है।आम आदमी पार्टी ने कहा है कि दिल्ली की जनता भारतीय जनता पार्टी को वोट नहीं दे रही है तो क्या अब भाजपा आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों की हत्या कर कर इलेक्शन जीतने की कोशिश कर रही है? यमुना के पानी को लेकर उछल कूद मचाने वाला चुनाव आयोग अब कहां कुंभकर्णी नींद सो रहा है, जिसे भाजपा की यह गुंडागर्दी दिखाई नहीं दे रही है।