देशभर में 1,726 कोरोना जांच लैब

नयी दिल्ली।देशभर में काेरोना वायरस (कोविड-19) की जांच करने वाली प्रयोगशालाओं की संख्या बढ़कर 1,726 हो गयी है।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण की जांच करने वाली प्रयोगशालाओं की सूची में नौ नाम और जुड़ गये हैं। इनमें सरकारी 1,053 और निजी प्रयोगशालाएं 673 हैं।
इस समय आरटी पीसीआर आधारित परीक्षण प्रयोगशालाएं 875(सरकारी- 472, निजी- 403 हैं जबकि ट्रूनेट आधारित परीक्षण प्रयोगशालाओं की संख्या 729 (सरकारी: 547, निजी: 182) और सीबीएनएएटी आधारित परीक्षण प्रयोगशालाएं 122 (सरकारी: 34, निजी: 88) हैं।
इन 1,726 प्रयोगशालाओं ने 14 सितंबर को 10,72,845 नमूनों की जांच की। इस तरह अब तक कुल 5,83,12,273 नमूनों की जांच की जा चुकी है।
पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 83,809 नये मामले सामने आने से अब तक संक्रमण के शिकार हुए व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 49,30,236 हो गयी है हालांकि, 14 सितंबर को 79,292 संक्रमितों के रोगमुक्त होने और 1,054 मरीजों की माैत से संक्रमण के सक्रिय मामलों में 3,463 की ही तेजी दर्ज की गयी है। देश भर में इस समय कोरोना संक्रमण के 9,90,061 सक्रिय मामले हैं।
उल्लेखनीय है कि देश में 23 जनवरी तक केवल पुणे की एक प्रयोगशाला में कोरोना वायरस जांच की सुविधा थी जो 23 मार्च को बढ़कर 160 हाे गयी और अब देशभर की 1,726 प्रयोगशालाएं कोरोना वायरस संक्रमण की जांच करने में जुटी हैं।
वार्ता