हिंसक झड़प के बाद शकूरपुर इलाके में भारी तनाव-फोर्स के घेरे में इलाका
नई दिल्ली। जहांगीरपुरी में हुई हिंसा की घटना के बाद अब उत्तर पश्चिम दिल्ली के ही शकूरपुर इलाके में हुई हिंसक झड़प के दौरान 8-10 युवकों ने दूसरे समुदाय के युवकों के ऊपर जोरदार हमला बोल दिया। इसके बाद इलाके में तनाव फैल गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना के संबंध में जानकारी हासिल की। फिलहाल मौके पर बने तनाव को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी की ओर से शुक्रवार को बताया गया है उत्तर पश्चिम दिल्ली के शकूरपुर इलाके में दो-तीन दिन पहले एक समुदाय के लोगों ने दूसरे समुदाय के कुछ लोगों के साथ मारपीट कर दी थी। इसके बदले की फिराक में लगे दूसरे समुदाय के कुछ युवक बृहस्पतिवार की देर रात शकूरपुर के एच ब्लॉक इलाके में पहुंचे। गमछे की सहायता से अपने मुंह को ढके युवकों ने रास्ते में मिलने वालों की पिटाई करनी शुरू कर दी। इस दौरान हुड़दंग मचा रहे युवक एक नाई की दुकान के भीतर घुस गए और वहां पर जमकर तोड़फोड़ की। इस घटना में 2 लोग घायल हुए हैं जिन्हें भगवान महावीर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हमला किए जाने की घटना की जानकारी मिलते ही नॉर्थवेस्ट जिले के तमाम पुलिस अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और समूचे इलाके को अपने घेरे में ले लिया। बताया जा रहा है कि बृहस्पतिवार की देर रात अंजाम दी गई यह घटना इलाके में कई स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों के भीतर कैद हो गई है।