डीएम दफ्तर पर युवक का सुसाइड का प्रयास- नाराज युवक ने पीया..

डीएम दफ्तर पर युवक का सुसाइड का प्रयास- नाराज युवक ने पीया..

सीतापुर। प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना का लाभ नहीं मिलने से नाराज हुए युवक ने डीएम दफ्तर पहुंचकर आत्महत्या का प्रयास किया। शैंपू की बोतल खोलकर अपने हलक के नीचे उतारने वाले युवक को सुसाइड करते देख मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों के हाथ पांव फूल गए। आनन-फानन में युवक को ले जाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मंगलवार को शहर कोतवाली क्षेत्र में स्थित डीएम दफ्तर पर जब फरियादियों के आने-जाने का सिलसिला चल रहा था तो वहां पर अपनी शिकायत लेकर पहुंचे युवक ने शैंपू की बोतल खोली और उसमें भरे शैंपू को खोलकर गटागट अपने हलक के नीचे उतार लिया।


शैंपू पीने से युवक की जब हालत बिगड़ी तो दफ्तर पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों के हाथ पांव फूल गए। आनन-फानन में सुरक्षाकर्मी शैंपू पीने वाले युवक को लेकर जिला अस्पताल में पहुंचे और उसे इलाज के लिए भर्ती कराया। युवक का अस्पताल में अभी इलाज चल रहा है।

थाना तंबौर के गांव बंबोरा के रहने वाले अनिल कुमार का आरोप है कि वह गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ पाने के लिए अनेकों बार प्रार्थना पत्र दे चुका है। लेकिन उसे अभी तक प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ उपलब्ध नहीं कराया गया है। जिससे नाराज होकर उसने यह कदम उठाया था। कलेक्ट्रेट परिसर में हुई सुसाइड के प्रयास की इस वारदात के बाद प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है।

epmty
epmty
Top