डांसिंग कार में गाना बजाकर युवकों ने दिखाए लटके झटके- अब पुलिस....

गाजियाबाद। शादी समारोह में शामिल होने के लिए डांसिंग कार में सवार होकर गए युवकों ने अपनी लग्जरी कार को सड़क पर खड़ी करके तेज आवाज में गाना बजाते हुए जमकर डांस किया। मामला सोशल मीडिया पर वायरल होते ही हरकत में आई पुलिस वीडियो में नाचते दिखाई दे रहे युवकों की तलाश कर रही है।
दरअसल आजकल शादी विवाह समारोह में डांसिंग कार को ले जाने का क्रेज युवाओं के बीच तेजी के साथ बढ़ता हुआ जा रहा है। सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दिखाई दे रहा है कि डांसिंग कार में तेज आवाज के साथ गाना बज रहा ह और सड़क पर खड़ी इस कार के सामने युवाओं की भीड़ जमकर अपने नृत्य के लटके झटके दिखा रही है।
महानगर के विजयनगर थाना क्षेत्र की प्रताप विहार चौकी क्षेत्र का होना बताई जा रही इस वीडियो के वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस अब डांसिंग कार के सामने अपने लटके झटके दिखा रहे लड़कों की पहचान करने में जुटी हुई है। गाजियाबाद पुलिस ने बताया है कि मामले की जांच के लिए संबंधित थाना प्रभारी को निर्देशित कर सड़क पर जाम लगाने वाले युवकों की तलाश की जा रही है।