युवक की गोली मारकर हत्या- विरोध में मेरठ एक्सप्रेस वे किया जाम

युवक की गोली मारकर हत्या- विरोध में मेरठ एक्सप्रेस वे किया जाम

नई दिल्ली। राजधानी के पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर इलाके में NH- 24 पर फूल मंडी के पास युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर इकट्ठा हुए लोगों ने मर्डर की इस वारदात के विरोध में मेरठ एक्सप्रेस वे पर जाम लगा दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

राजधानी दिल्ली के गाजीपुर इलाके में नेशनल हाईवे- 24 पर स्थित फूल मंडी के पास रविवार की देर रात अंजाम दी गई मर्डर की वारदात के रूप में 32 वर्षीय रोहित पुत्र स्वर्गीय अजब सिंह की हमलावरों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई है।

गाजीपुर गांव में जी- 42 इलाके में रहने वाले रोहित के मर्डर की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजनों एवं स्थानीय लोगों ने मर्डर की वारदात से गुस्सा कर नेशनल हाईवे- 24 पर जाम लगा दिया।

जाम और मर्डर की घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने एक्सप्रेस वे पर जाम लगाकर बैठे लोगों को किसी तरह समझा बुझाकर शांत कराया और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस के अनुसार इस मामले में मर्डर के साथ आर्म्स एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है। हत्यारोपियों की तलाश के लिए जांच जारी रखने वाली पुलिस सीसीटीवी कैमरा की सहायता ले रही है। पुलिस इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हमलावर किस रास्ते से घटनास्थल पर पहुंचे थे और वारदात को अंजाम देने के बाद वह कौन से रास्ते से फरार हुए। फिलहाल हत्या के पीछे की वजह का पता नहीं चल पाया है, पुलिस हमलावरों की शिनाख्त में जुटी हुई है।

Next Story
epmty
epmty
Top