BJP जिला मंत्री लिखी कार में युवकों का हाईवे पर बवाल राहगीरों को धमकाया

BJP जिला मंत्री लिखी कार में युवकों का हाईवे पर बवाल राहगीरों को धमकाया

मेरठ। दिल्ली देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग 58 पर भाजपा जिला मंत्री लिखी कार में सवार होकर पहुंचे लड़कों ने जमकर हुड़दंग मचाते हुए हाईवे पर बवाल काटा। कार की खिड़कियां खोलकर तेज आवाज में गाने बजाते हुए हंगामा काट रहे लड़कों को जब राहगीरों ने टोकाटाकी करते हुए रोका तो हुड़दंग काट रहे लड़कों ने उन्हें धमकाया।

दरअसल सोमवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है जिसे दिल्ली देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 58 के मोदीपुरम का होना बताया जा रहा है। वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक मोदीपुरम के पल्हेड़ा फ्लाईओवर पर भाजपा जिला मंत्री लिखी स्कॉर्पियो कार में सवार होकर पहुंचे लड़कों ने हाईवे पर कार को रोककर तेज आवाज में गाने बजाये और जमकर डांस किया।

हाईवे पर बीच सडक खिड़की खोलकर लड़कों ने जमकर स्टंट किए। इस दौरान कुछ राहगीरों ने जब बवाल काट रहे लड़कों को समझाने की कोशिश की तो उन्होंने उन्हें धमकाकर चुप कर दिया। इस बीच कुछ राहगीरों ने इस बवाल का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

वायरल हो रहे वीडियो में काले रंग की स्कॉर्पियो का नंबर मेरठ का नजर आ रहा है। जिस पर भाजपा जिला मंत्री लिखा हुआ था। थाना प्रभारी राजेश कुमार कंबोज का कहना है कि हाईवे पर हुए इस बवाल का मामला उनके संज्ञान में नहीं है फिर भी वीडियो मंगाकर मामले की जांच की जाएगी।

Next Story
epmty
epmty
Top