धर्मांतरण के बाद बंधक बनाया युवक पुलिस ने मदरसे से कराया मुक्त

धर्मांतरण के बाद बंधक बनाया युवक पुलिस ने मदरसे से कराया मुक्त

लखीमपुर खीरी। रोजगार दिलाने के नाम पर युवक का धर्मांतरण कराते हुए उसे 5 माह तक बंधक बनाए रखने के बाद मिली शिकायत के आधार पर पुलिस ने युवक को एक मदरसे पर छापामार कार्यवाही करते हुए मुक्त करा दिया है। पुलिस ने इस मामले में मुक्त कराए गए युवक के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पांच आरोपियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि एक अभी भी फरार है।

लखीमपुर खीरी के गांव गरबापुर निवासी दामोदर ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि वह और उसका बेटा ईट भट्टे पर मजदूरी करते हुए अपना व परिजनों का पेट पाल रहे हैं। 5 माह पहले उसके पुत्र अनुज को रोजगार दिलाने का बहाना देते हुए कुछ लोग उसे राजधानी दिल्ली ले गए थे। इसके बाद उसके पुत्र को दिल्ली ले गए सभी लोगों ने अपने मोबाइल के स्विच ऑफ कर लिये थे। जिसके चलते दामोदर का अपने बेटे के साथ संपर्क नहीं हो पाया। बेटे की खोजबीन की गुहार के लिए वह पुलिस के पास भी गया, लेकिन आरोप है कि पुलिस द्वारा इस बाबत रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। 10 दिन पहले वापस आने पर उसने अपने बेटे की दोबारा से तलाश शुरू की। इस दौरान पता चला कि उसके बेटे को मोहल्ला सरैया के मदरसा में बंधक बनाकर रखा गया है। दामोदर ने बताया है कि उसके बेटे अनुज का जबरिया धर्मांतरण कराया गया है। जब वह मदरसे में पहुंचा तो वहां से दामोदर को भगा दिया गया। इसके बाद थाने पहुंचकर दामोदर ने पुलिस से बेटे को बंधन मुक्त कराने की गुहार लगाई।

दामोदर की गुहार पर कस्बा चौकी इंचार्ज राजेश यादव पुलिस फोर्स को साथ लेकर बताए गए मदरसे पर पहुंचे और वहां पर छापामार कार्यवाही करते हुए अनुज को बंधन मुक्त कराया। पुलिस अनुज और मदरसे से मिले अन्य लोगों को साथ लेकर कोतवाली पहुंची। अनुज ने बताया कि उसे मदरसे में बिलाल रजा नाम दिया गया था। एएसपी अरुण कुमार सिंह ने बताया है कि इस मामले में एससी एसटी एक्ट, अवैध तरीके से धर्म परिवर्तन समेत कई धाराओं में 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने शहबान रजा निवासी मोहमदपुर मोहम्मदी, मुकीम निवासी चक पिहानी थाना पसगवां, अफसर अली निवासी सरैंया मोहम्मदी, इशहाक निवासी प्रतापपुर नीमगांव, मदरसा संचालक यूनुस निवासी महमदपुर थाना मोहम्मदी और अकलीम रजा निवासी संतकबीरनगर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर हिरासत में ले लिया है।



Next Story
epmty
epmty
Top