लाइव आकर थाने के सामने युवक का आत्मदाह का प्रयास- हालत गंभीर
बलरामपुर। जमीनी विवाद में पुलिस और प्रशासन का सहयोग नहीं मिलने से आहत हुए युवक ने फेसबुक पर लाइव आते हुए निर्माणाधीन सामने के सामने आत्मदाह की कोशिश की। गंभीर रूप से झुलसे युवक को हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया है।
मंगलवार को गेंडास बुजुर्ग के पुरवे धबोहा का रहने वाला 35 वर्षीय राम बुझारत पुत्र किन्नू अपने हाथ में ज्वलनशील पदार्थ लेकर सीधा निर्माणाधीन थाने के सामने पहुंचा। इस दौरान उसने खुद को फेसबुक पर लाइव करते हुए अपने ऊपर ज्वलनशील पदार्थ उडेला और माचिस से आग लगाकर आत्मदाह करने की कोशिश की।
युवक को थाने के सामने जलता हुआ देखकर दौड़े लोगों ने आनन-फानन में उसके बदन पर लगी आग को किसी तरह बुझाया। थाना अध्यक्ष पवन कुमार कनौजिया ने बताया है कि उनकी अभी थाने में तैनाती हुई है, इसलिए उन्हें पूरे मामले की जानकारी नहीं है।
बताया जा रहा है कि आत्मदाह की कोशिश करने वाला युवक कुछ दिन पहले जमीनी विवाद को लेकर थाने पहुंचा था। लेकिन मामला राजस्व का होने की वजह से पुलिस द्वारा उसे संबंधित अधिकारियों के पास भेज दिया गया था।
चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर सीपी सिंह ने बताया है कि युवक तकरीबन 45 प्रतिशत झुलसा है। उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे जिला चिकित्सालय भेजा गया है।