युवक की चाकू मारकर हत्या

युवक की चाकू मारकर हत्या

देवरिया। उत्तर प्रदेश में देवरिया के सदर कोतवाली क्षेत्र में गुरूवार को रामनवमी की रात दो पक्षों के विवाद में एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई।

पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर श्रेयस त्रिपाठी ने शुक्रवार को बताया कि शहर के सीसी रोड पर गुरूवार की रात दो पक्षों के विवाद में मुहल्ला रामनाथ देवरिया निवासी आदित्य मणि(25) की वेल्ट से मारपीट करने के बाद चाकू से मारकर गम्भीर रूप से घायल कर दिये गये तथा उनकी अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। पुलिस तीन, चार लोगों को हिरासत में लेकर मामले की जांच कर रही है।

सूत्रों के अनुसार दुर्गा पूजा और दशहरा को देखते हुए देवरिया पुलिस ने शहर से लेकर गांवों तक चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था करने का दावा किया था लेकिन शहर के बीच रामनाथ देवरिया में मनबढ़ युवकों द्वारा सरेआम मारपीट करना तथा चाकू से मारकर युवक की हत्या करना पुलिस दावों की पोल को खोलकर रख दिया है।




वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top