दिनदहाड़े युवक को गोलियों से भूना- मृतक की जेब से मिला पिस्टल

दिनदहाड़े युवक को गोलियों से भूना- मृतक की जेब से मिला पिस्टल

गाजियाबाद। बुलेट पर सवार होकर जा रहे युवक की ओवरटेक करके आगे निकले अपाचे बाइक सवार बदमाशों ने गोलियां बरसाकर हत्या कर दी है। दिनदहाड़े गोलियां चलने से इलाके में भगदड़ मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस को मृतक के पास से एक पिस्तौल बरामद हुई है। फिलहाल हत्या किन कारणों की वजह से की गई है। इन सब बिंदुओं पर पुलिस जांच कर रही है। शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

बृहस्पतिवार को गाजियाबाद के ट्रॉनिका सिटी थाना क्षेत्र के गांव अगरौला का रहने वाला 30 वर्षीय जितेंद्र पुत्र वीरेश पाल अपनी बुलेट बाइक पर सवार होकर लोनी क्षेत्र में जा रहा था।

इसी दौरान अशोक विहार के पास पहुंचते ही अपाचे बाइक पर सवार होकर आए तीन बदमाशों ने ओवरटेक करते हुए उसे रोक लिया। बाइक के रुकते ही हमलावरों ने जितेंद्र के ऊपर ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दी।

दिन दहाड़े गोलियां चलने की आवाज को सुनकर इलाके में भगदड़ मच गई। इसी बीच गोली मारने वाले बदमाश आसानी के साथ मौके से फरार हो गए।

हमलावरों ने इस वारदात को इतनी तेजी के साथ अंजाम दिया है कि उन्होंने बुलेट सवार जितेंद्र को संभलने तक का मौका नहीं दिया। बाइक रोकने के बाद जितेंद्र अपने सिर से हेलमेट भी नहीं उतर पाया था कि इससे पहले ही हमलावर गोलियां बरसाकर कर उसे मौके पर ही ढेर कर चुके थे।

हमलावरों के फरार हो जाने के बाद मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने पुलिस को दिनदहाड़े अंजाम दिए गए इस मर्डर की जानकारी दी। सूचना पाते ही लोनी पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

पुलिस द्वारा की गई छानबीन में मृतक जितेंद्र के पास से एक पिस्तौल बरामद की गई है, जिसके अवैध होने की आशंका जताई जा रही है। जितेंद्र की हत्या किन कारणों को लेकर की गई है और उसे मारकर फरार हुए बदमाश कौन थे? पुलिस इसकी जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

Next Story
epmty
epmty
Top