डीजे के विवाद में शादी समारोह में युवक की हत्या- हाईवे पर हुई वारदात

डीजे के विवाद में शादी समारोह में युवक की हत्या- हाईवे पर हुई वारदात

मुजफ्फरनगर। दिल्ली-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या- 58 स्थित होटल के भीतर आयोजित किए गए शादी समारोह में देरी से पहुंचे डीजे संचालक के साथ गाली गलौज किए जाने के मामले को लेकर हुए विवाद में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मुजफ्फरनगर के थाना सिविल लाइन क्षेत्र की चौधरी चरण सिंह कॉलोनी में रहने वाले लोकेश के बेटे अनुभव का विवाह मंसूरपुर थाना क्षेत्र के गांव खानपुर निवासी अरविंद पुत्र जिले सिंह की बेटी के साथ तय हुआ था।

बुधवार की रात मंसूरपुर थाना क्षेत्र के गांव जड़ौदा के पास दिल्ली-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या- 58 पर स्थित किंग्स विला होटल में शादी समारोह का आयोजन किया गया था।

मौजूदा समय में गाजियाबाद की वसुंधरा कॉलोनी में रह रहे लोकेश के बेटे की बारात होटल में पहुंची थी। शादी समारोह के लिए डीजे बुक कराया गया था। बुधवार की रात 1:30 बजे जब डीजे संचालक अपने डीजे को लेकर होटल में पहुंचा तो देरी से आने को लेकर विवाद हो गया।

गाली गलौज किए जाने पर जब डीजे संचालक ने मना किया तो इस समय चली गोली की चपेट में आकर चौधरी चरण सिंह कॉलोनी में रहने वाले अनिल तिवारी का बेटा निखिल तिवारी गोली लगने से घायल हो गया।

शादी समारोह में गोली चलते ही भगदड़ मच गई। सूचना पाते ही सीओ खतौली डॉक्टर रवि शंकर मंसूरपुर थाना पुलिस को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और गोली लगने से घायल हुए निखिल तिवारी को अस्पताल भिजवाया।

जिला अस्पताल से मेरठ रेफर किए गए निखिल तिवारी की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सीओ डॉक्टर रवि शंकर का कहना है कि शादी समारोह में चली गोली की चपेट में आकर निखिल तिवारी के मौत के मामले की पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। उन्होंने दावा किया है कि आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की जाएगी।

Next Story
epmty
epmty
Top