लाठी डंडों से पीट पीट कर युवक की हत्या- शव जंगल में फेंका
नोरौजाबाद। किसी काम के लिए घर से ठीक-ठाक निकले युवक के आज संदिग्ध परिस्थितियों में मरा हुआ मिलने से परिजनों में बुरी तरह से कोहराम मच गया है। जानकारी मिल रही है कि युवक के ऊपर लाठी डंडों से हमला किया गया है, जिसके चलते बेतहाशा मार से युवक की मौत हो गई है। सूचना पर दौड़ी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
रविवार की सवेरे आमा डोंगरी में पुष्पेंद्र मिश्रा उर्फ सल्लू का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पडा मिलने से परिजनों में बुरी तरह से कोहराम मच गया है। जानकारी मिल रही है कि उमरिया जिले के नौरोजाबाद थाना अंतर्गत ग्राम आमा डोंगरी मे ग्राम पंचायत भवन के सामने विंध्या कॉलोनी में रहने वाला पुष्पेंद्र मिश्रा(सल्लू )पिता सूर्य भान मिश्रा उम्र 32 वर्ष बीती रात लगभग 8 बजे घर से निकला था, जिसका शव आज सवेरे ग्राम आमा डोंगरी में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है। विदित हो कि मृतक पुष्पेंद्र मिश्रा विंध्या कॉलोनी निवासी सूर्य भान मिश्रा का पुत्र था और मृतक अपने बीबी बच्चों के साथ अपने पिता के साथ ही रहता था। विंध्या कॉलोनी से आम डोगरी की दूरी लगभग 5 किलोमीटर है। अब सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि मृतक युवक पुष्पेंद्र मिश्रा किन कारणों से आमा डोंगरी गया था।.जहाँ पर वह घटना का शिकार हो गया। उधर शव के आसपास लाठी डंडे पड़े हुए मिलने के कारण यह कयास लगाए जा रहे हैं कि मृतक पुष्पेंद्र मिश्रा के ऊपर लाठी डंडों से अज्ञात आरोपियों के द्वारा ताबड़तोड़ प्रहार किए गए है। जिस कारण पुष्पेंद्र मिश्रा की मौत घटनास्थल पर ही हो गईं है।
आपको बता दे कि नौरोजाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत अभी हाल में हुई संदिग्ध मौतों का यह चौथा मामला है। लगभग एक हफ्ते पहले ग्राम महुरा मे एक कालरी कर्मी महिला का शव संदिग्ध परिस्थिति में मिला था। फिर महिला पुरुष का शव घुलघुली खेत में और अब यह तीसरा संदिग्ध मामला प्रकाश में आया है।
रिपोर्ट -चंदन श्रीवास मध्य प्रदेश