अवैध तमंचे के साथ फोटो वायरल कर युवक ने की मुंह दिखाई

अवैध तमंचे के साथ फोटो वायरल कर युवक ने की मुंह दिखाई

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर नियमों के विपरीत जाकर अवैध हथियारों के साथ फोटो एवं वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे युवक युवतियों के खिलाफ लगातार पुलिस द्वारा कार्यवाही की जा रही है, बावजूद इसके युवाओं में अवैध हथियारों के प्रदर्शन के साथ अपनी फोटो एवं वीडियो वायरल करने का क्रेज तेजी के साथ बढ़ रहा है। इसी तरह एक युवक ने हथियार के साथ अपना फोटो सोशल मीडिया पर वायरल किया है।

शनिवार को सोशल मीडिया पर अवैध तमंचे के साथ एक युवक का फोटो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसे शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला आबकारी में रहने वाले युवक का होना बताया जा रहा है।

वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक भगवाधारी चद्दर से सुसज्जित युवक ने अपने हाथ में तमंचा पकड़ा हुआ है और वह उसे लोड करता हुआ प्रतीत हो रहा है। इस दौरान युवक ने अपनी गर्दन इस प्रकार नीचे कर रखी है जैसे उसका पूरा ध्यान तमंचे में गोली लोड करने पर केंद्रित हो।

सोशल मीडिया पर अवैध हथियार के साथ फोटो वायरल करने के इस मामले को लेकर लोगों की निगाह अब इस बात पर केंद्रित हो गई है कि आखिर पुलिस इस मामले में कब तक और क्या कार्यवाही कर पाती है? क्योंकि आमतौर पर पुलिस द्वारा इस तरह के मामलों में खिलौना पिस्तौल या टाॅय हथियार बताकर मामले का पटाक्षेप कर दिया जाता है।

Next Story
epmty
epmty
Top