खेत पर जा रहे युवा किसान की दिनदहाड़े हत्या-मचा हड़कंप

बदायूं। खेती किसानी के सिलसिले में जंगल स्थित खेतों पर जा रहे युवा किसान की हमलावरों ने घेराबंदी कर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाते हुए हत्या कर कर दी। मामले की जानकारी मिलते ही परिवारजनों में बुरी तरह से कोहराम मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस फोर्स को साथ लेकर एसएसपी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल में जुट गए।
सोमवार को बदायूं जनपद के दातागंज कोतवाली क्षेत्र के कुंडरा खरसाई निवासी किसान रोजाना की तरह खेती किसानी के सिलसिले में जंगल स्थित खेतों पर जा रहा था। गांव में पहले से चली आ रही रंजिश के चलते दबंगों ने उसे रास्ते में घेर लिया और उसके ऊपर ताबडतोड गोलियां बरसा दी। गोली लगते ही युवा किसान लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा। युवक को गोलियां मारने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। दिनदहाड़े गोलियां चलने की आवाज को सुनकर आसपास के खेतों में काम कर रहे किसान तुरंत ही अपना काम धंधा छोड़कर मौके की तरफ भागे। घटनास्थल पर युवा किसान का गोली लगा लहूलुहान शव पड़ा हुआ था। ग्रामीणों की ओर से मृतक किसान के परिवारजनों को घटना की जानकारी दी गई तो युवा किसान की मौत की बात सुनते ही परिवारजनों में कोहराम मच गया। रोते बिलखते परिजन खेत की तरफ दौड़ लिए। इसी बीच ग्रामीणों की ओर से पुलिस को मामले की जानकारी मिलते ही एसएसपी पुलिस फोर्स को साथ लेकर गांव में पहुंचे और घटनास्थल की जांच पड़ताल की। पुलिस ने मृतक किसान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसएसपी ने मौके पर फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड दल को बुलवाकर बदमाशों का पता लगाने का प्रयास किया।
