IIT में कबड्डी के बदले हुई कुश्ती जमकर चले लात एवं घूंसे

IIT में कबड्डी के बदले हुई कुश्ती जमकर चले लात एवं घूंसे

कानपुर। आईआईटी परिसर वार्षिक खेल प्रतियोगिता के दौरान जंग का मैदान हो गया। कबड्डी के लिए मैदान में उतरे छात्र खेल में बेईमानी के आरोप को लेकर आपस में कुश्ती करने लग गये। थोड़ी ही देर में यह झगड़ा मारपीट में तब्दील हो गया और खिलाड़ी एक दूसरे के साथ मारपीट करने लग गये।

दरअसल सोमवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है जिसे कानपुर स्थित आईआईटी का होना बताया जा रहा है। वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक आईआईटी में सालाना खेल प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। जिस समय कबड्डी का मुकाबला चल रहा था तो उसमें एक दूसरे के खिलाफ अंक हासिल करने के लिए मुकाबले के लिये उतरे नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी नई दिल्ली एवं वाईएमसीए फरीदाबाद के खिलाड़ी एक दूसरे को पटकनी देते हुए अंक हासिल करने के प्रयासों में जुटे हुए थे।


इसी बीच अंको को लेकर खिलाड़ियों में कहासुनी हो गई जो बढ़ते बढ़ते मारपीट में तब्दील हो गई। इस दौरान कुछ छात्र कुर्सी उठाकर एक दूसरे के ऊपर मारने लगे। कई लड़कियों ने जब अपने साथियों को रोकने का प्रयास किया तो भी मामला खत्म नहीं हुआ। कल्याणपुर थाना प्रभारी ने कहा है कि फिलहाल उन्हें घटना की जानकारी नहीं है यदि तहरीर मिलती है तो उसके ऊपर निश्चित रूप से कार्यवाही की जाएगी।

Next Story
epmty
epmty
Top