कूड़ा डालने गई महिला की गांव के बीचो बीच हत्या, खुद को भी गोली से उड़ाया

मेरठ। कूड़ा डालने के लिए घर से निकलकर जा रही महिला की गांव के बीचो बीच पहुंचते ही गोली मारकर हत्या कर दी गई है। मौत की नींद सोने वाली महिला के गले से लिपटकर रोने के बाद हत्यारोपी ने खुद को भी कनपटी पर गोली मारकर उडा लिया। दिन निकलते ही एक साथ दो लोगों की मौत हो जाने से गांव में बुरी तरह से सनसनी फैल गई। सूचना मिलने के बाद गांव में दौड़ी पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा होना बताया जा रहा है।
शुक्रवार को जनपद मेरठ के परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र के दुर्वेशपुर गांव के रहने वाले धीर सिंह की पत्नी मिथिलेश सवेरे के समय कूडा डालने के लिए गांव से बाहर जा रही थी। इसी दौरान गांव का ही रहने वाला ठेकेदार किरण पाल बंदूक लेकर मौके पर पहुंचा और मिथलेश को रोककर कहने लगा कि यदि तू मेरी नहीं हो सकी है तो किसी और की मैं तुझे नहीं होने दूंगा। आज जिंदगी भी खत्म समझ लेना। मिथिलेश इससे पहले ठेकेदार की बातों का कुछ मतलब समझ पाती इससे पहले ही किरण पाल ने बंदूक से उसके ऊपर गोली दाग दी। जैसे ही महिला खून से लथपथ होकर झटपटाने लगी वैसे ही किरण पाल महिला से लिपटकर रोने लगा। गांव वाले जब तक मौके पर पहुंच पाते उससे पहले ही किरण पाल ने महिला को एक और गोली मारी और तुरत फुरत में बंदूक लोडकर खुद को भी गोली से उड़ा दिया एक साथ आंखों के सामने दो मौत हो जाने से गांव में कोहराम मच गया।
घटना की सूचना मिलते ही एसपी देहात केशव कुमार, सीओ सदर देहात पूनम सिरोही और थाना परीक्षितगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची। सीओ पूनम सिरोही ने बताया है कि मृतक महिला की दो बेटियां हैं। दोनों की शादी हो चुकी है। किरण पाल के भी 4 बच्चे हैं। मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए। पुलिस ने दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।
उधर बताया जा रहा है कि मेहनत मजदूरी करके घर परिवार चलाने वाली मिथिलेश की तकरीबन 10 साल पहले गांव के ही रहने वाले ठेकेदार किरण पाल के साथ दोस्ती हो गई थी। दोनों की दोस्ती को लेकर कई बार परिवार के लोगों को संदेह भी हुआ, लेकिन दोनों के एक ही बिरादरी के होने की वजह से कोई भी बोलता नहीं था।