चंद रूपयों के लिए महिला को निर्वस्त्र कर पीटा- बेटे ने मुंह में किया..

पटना। 15 सौ रुपए के लिए घर से उठाकर ले जाई गई महिला को निर्वस्त्र करने के बाद दबंग द्वारा उसकी निर्ममता के साथ पिटाई की गई। इस दौरान दबंग ने अपने बेटे से महिला के मुंह पर पेशाब भी कराया। महिला का गंभीर हालत के चलते अब अस्पताल में इलाज चल रहा है।
पटना के खुसरूपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली महादलित महिला के पति ने गांव के ही प्रमोद सिंह से 1500 रूपये का कर्ज लिया था। महिला का आरोप है कि कर्ज लिए गए पैसे दबंग को लौटा भी दिए थे। इसके बावजूद बीते दिन की रात वह महिला को बंधक बनाकर अपने घर ले गया और उसके बदन से सारे कपड़े उतारकर दबंग ने उसकी पिटाई की। इस दौरान दबंग ने अपने बेटे अंशू को महिला के मुंह पर पेशाब करने का निर्देश दिया। बाप का आदेश मिलते ही अंशू ने उसके मुंह पेशाब कर दिया।
नग्न अवस्था में ही किसी तरह महिला अपनी जान बचाकर प्रमोद के घर से भागी। इसी दौरान रास्ते में मिले जेठ ने महिला को तन ढकने के लिए कपड़ा दिया और घटना की सूचना पुलिस को दी।एसपी देहात सैयद इमरान मसूद ने बताया है कि खुसरूपुर थाना क्षेत्र में अनुसूचित जाति की एक महिला के साथ मारपीट की गई है। पीड़िता ने अपनी रिपोर्ट में नंगा कर प्रमोद पर मारपीट करने और चेहरे पर पेशाब करने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।