भाई से हुआ झगड़ा तो उसकी मासूम बहन की गोली मारकर कर दी हत्या
मेरठ। भाई के साथ विवाद हुआ तो आरोपियों ने घर पर जाकर फायरिंग कर दी जिसमें मासूम बच्ची की सीने में गोली लगने से मौत हो गई। पुलिस ने कई आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
गौरतलब है कि मेरठ जनपद के सरधना थाना इलाके के कालंद गांव में तहसीन का बेटा साहिल किसी दुकान से सामान लेने गया था । बताया जाता है कि इसी बीच साहिल की गांव के ही कामरान, सोहराब, मसरूफ और कैफ के साथ किसी मामले को लेकर कहासुनी हो गई। रास्ते में जब इनके बीच कहां सुनी हो रही थी तब आसपास के लोगों ने दोनों को शांत कर वापस अपने-अपने घर की तरफ भेज दिया।
साहिल के पिता तहसीन का आरोप है कि कुछ देर बाद दूसरे पक्ष के कैफ, कामरान, सोहराब और मसरूफ आदि उसके घर पर आए और उन्होंने कई राउंड फायरिंग कर दी। तहसीन के मुताबिक जब आरोपी फायरिंग कर रहे थे तब उसकी मासूम बेटी आफिया के सीने में गोली जा लगी जिस कारण आफिया की मौत हो गई। घटना की सूचना के बाद सरधना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में भी ले लिया । बताया जाता है कि हमलावर जिस थार गाड़ी से हमला करने आए थे पुलिस ने उसको भी अपने कब्जे में ले लिया है। आफिया के पिता तहसीन की तहरीर पर सरधना पुलिस ने मसरूफ, सोहराब, कैफ और कामरान सहित पांच अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।