पत्नी ने शराब पीने से रोका तो काट दिया गला-फिर वही बैठकर किया गला तर

कुशीनगर। दिन निकलते ही शराब पीने के लिए बैठ गए पति पर नाराज होते हुए जब पत्नी ने बुरा भला कहा तो गुस्से से आग बबूला हुए पति ने कुल्हाड़ी के वार से पत्नी का गला साफ कर दियापत्नी ने शराब पीने से रोका तो काट दिया गला-फिर वही बैठकर किया गला तर। रास्ते का कांटा साफ करने के बाद आरोपी ने मृत पत्नी के पास बैठकर आराम के साथ गला तर किया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने हत्यारोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
कुशीनगर के हाटा कोतवाली क्षेत्र के पडरी गांव में बुधवार की सवेरे जब ठीक से दिन भी नहीं निकल पाया था तो गांव का ही राम सिंह शराब की बोतल उठाकर उसे पीने बैठ गया। इस दौरान हुई खटर पटर की आवाज को सुनकर जब उसकी 38 वर्षीया पत्नी रीता देवी की आंख खुली तो उसने दिन निकलते ही पति के शराब पीने का विरोध किया। इस दौरान पत्नी ने कोई ऐसी बात कह दी जो पति को नागवार गुजरी। पत्नी के हस्तक्षेप से आगबबूला हुए राम सिंह ने अपनी पत्नी को कमरे में बंद कर दिया और कुल्हाड़ी के वार से उसका गला काटकर हत्या कर दी। आए दिन नशे में रहने वाले राम सिंह ने पत्नी को ठिकाने लगाने के बाद आराम से मृतका के समीप बैठकर आराम के साथ शराब पी। बताया जा रहा है कि मंगलवार की शाम भी पति पत्नी के बीच शराब पीने को लेकर झगड़ा हुआ था। जिसके चलते राम सिंह ने भोजन करने के बाद अपने चार बच्चों को मकान के दूसरे कमरे में सुला दिया था। घटना के वक्त राम सिंह के 80 वर्षीय बुजुर्ग पिता मकान के अन्य हिस्से में सोए हुए थे।
बुधवार को दिन निकलने पर बच्चे जब सो कर उठे तो उन्हें मामले की जानकारी हुई और वह मां के लहूलुहान शव को देखकर जोर जोर से रोने लगे। उनकी आवाज को सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो देखा कि खून से लथपथ रीता देवी का शव कमरे में पड़ा हुआ है। बगल में ही खून से सनी कुल्हाड़ी पड़ी हुई थी। घटना की सूचना हाटा कोतवाली पुलिस को दी गई। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची। पुलिस ने घर पर मौजूद हत्यारोपी राम सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
