रिपेयरिंग करने से किया मना तो दबंगों ने चटवाया थूक- बंद कमरें में.....

रिपेयरिंग करने से किया मना तो दबंगों ने चटवाया थूक- बंद कमरें में.....

लखनऊ। राजधानी के थाना अलीगंज क्षेत्र में कार रिपेयरिंग करने वाले दुकानदार ने आरोप लगाया कि दबंगों ने कार रिपेयरिंग मना करने पर उसके साथ मारपीट की। साथ ही पीड़ित ने दबंगों पर तमंचे के बल पर थूक चटवाया, रंगदारी और झूठे मुकदमें में जेल भिजवाने देने का भी आरोप लगाया।

लखनऊ क्षेत्र में पड़ने वाले जानकीपुरम सेक्टर-सी में निवास करने वाले हिमांशु सिंह नामक व्यक्ति का कहना है कि उसकी अलीगंज सेक्टर-एच पुरनिया में कार रिपेयरिंग की दुकान करता है। उसक कहना है कि शनिवार की दोपहर को उसके पास सौरभी नामक व्यक्ति की कॉल आई, रिसीव करने पर उन्होंने अपनी कार रिपेयरिंग कराने के लिये अपने घर पर बुलाने के लिये कहा। इस पर हिमांशु ने जवाब देते हुए कहा कि अभी मेरे पास टाइम नहीं है। जब टाइम होगा तो मैं कार को रिपेयर कर दूंगा।

हिमांशु का कहना है कि इसके बाद लोकेश और शकील नाम के दो युवक उसकी दुकान पर आये और कहने लगे कि कार रिपेयरिंग के लिये सौरभी सिंह के घर चलना है। हिमांशु ने आरोप लगाते हुए कहा कि जैसे ही वह वहां पर पहुंचा तो वहां पर लोकेश, शकील, नीलेश, दीपक और अंकित ने अन्य साथियों के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। इसी बीच सौरभ सिंह एक काले रंग की कार में आया, जिसने भी आकर पीटना शुरू कर दिया।

हिमांशु का आरोप है कि उसे पीटने के साथ-साथ तमंचा निकालकर डराया और थूककर उसे चटवाया गया। इसी बीच उन्होंने कहा कि यह इसलिये किया गया कि तुम दोबारा से ऐसी हिम्मत न कर सको। हिमांशु का आरोप है कि उससे 30 हजार रूपये महीने की रंगदारी भी मांगी। रूपये न देने पर उसकी हत्या कर देने या फिर किसी झूठे मामले जेल भिजवाने की धमकी दी।

इस मामले को लेकर अलीगंज निरीक्षक विनोद कुमार का कहना है कि मारपीट की घटना हुई है। आरोपियों के विरूद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top