गया था गे सेक्स के लिए- लौटा लाखों लुटवाकर

गया था गे सेक्स के लिए- लौटा लाखों लुटवाकर

हरिद्वार। गे सेक्स के चक्कर में फंसा बिहार का युवक जालसाजों का शिकार बन गया। जीआरपी ने लूट के इस बड़े मामले की गुत्थी को सुलझाते हुए उत्तर प्रदेश के रहने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनमें एक युवक पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर का रहने वाला है जो फिलहाल रानीपुर में रह रहा है। बाकी बचे आरोपियों की तलाश में पुलिस ताबड़तोड़ छापामार कार्रवाई की रही है।

पुलिस अधीक्षक रेलवे अजय गणपति कुंभार ने थाना जीआरपी केंपस में बताया है कि इसी साल के मई महीने में बिहार का रहने वाला युवक अपना इलाज करने के लिए हरिद्वार आया था। इसी दौरान बिहार के युवक की जान पहचान गे डेटिंग एप पर मूल रूप से मुजफ्फरनगर जनपद के तितावी थाना क्षेत्र के गांव हैदर नगर के रहने वाले रविकांत जो मौजूदा समय में राम धाम कॉलोनी रानीपुर में रह रहा है, से हो गई।

इलाज के बाद वापस जाने के लिए जब बिहार का युवक रेलवे स्टेशन पर पहुंचने वाला था तो इसी दौरान उसने रविकांत से संपर्क स्थापित किया। रविकांत बिहार के युवक को अपने साथ लेकर हरिद्वार के शंकराचार्य चौक के पास एक सुनसान जगह पर पहुंच गया। जहां पर पहले से ही मौजूद रविकांत के कुछ साथी बिहार के युवक को बैरागी कैंप में ले गए। जहां ले जाकर उसकी जमकर पिटाई की गई और उससे 30000 रूपये की नकदी के अलावा गले में पड़ी सोने की चेन तथा उंगली में पहनी अंगूठी लूट ली। लूटपाट करने के बाद आरोपी उसे छोड़कर फरार हो गए।


पीड़ित युवक ने सीएम हेल्पलाइन पर समूचे मामले की शिकायत की। इसके बाद सक्रिय हुई हरिद्वार जीआरपी एवं एसओजी की टीम ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी। जिसके चलते पुलिस द्वारा आरोपी विनीत कुमार कटारिया निवासी रामधाम कालोनी रावली महदूद, उत्तम कुमार निवासी गायत्री विहार सराय ज्वालापुर और रविकांत निवासी हैदर नगर थित हाल निवासी रामधाम कालोनी रानीपुर को दबोच लिया। पूछताछ के दौरान पता चला कि उनके साथ शामिल एक आरोपी मोनू को रानीपुर पुलिस ने हाल ही के समय में चोरी के एक मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा है। जबकि दो अन्य आरोपी विनीत राणा एवं अर्जुन की तलाश जारी है। एसपी रेलवे ने बताया है कि गिरफ्तार किया गया गैंग गे डेटिंग एप के माध्यम से पहले भी कई युवाओं को लूट का शिकार बन चुका है।

Next Story
epmty
epmty
Top