गेहूं के साथ घुन भी पिसा- 50 हजार की रिश्वत में सीओ साहब भी फंसे

सहारनपुर। जनपद के नकुड को के हालात गेहूं के साथ घूम के पिसने जैसे हो गए हैं। एससी-एसटी के मुकदमे में फाइनल रिपोर्ट लगाने की एवज में 50000 रूपए की रिश्वत लेते समय रंगे हाथ गिरफ्तार किए गए दरोगा के मामले में अब सीओ नकुड भी फंस गए हैं। सीओ के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मुकदमा दर्ज होने के बाद एंटी करप्शन टीम ने रिश्वतखोरी के इस बड़े मामले की विवेचना भी आरंभ कर दी है।
दरअसल मेरठ और सहारनपुर की एंटी करप्शन टीम ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए शुक्रवार को सीओ नकुड के पेशकार दरोगा हरपाल सिंह को मुकदमे में फाइनल रिपोर्ट लगाने की एवज में 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते समय रंगे हाथ गिरफ्तार किया था। विजिलेंस के चंगुल में फंसे रिश्वतखोर दरोगा हरपाल सिंह को थाना सदर बाजार ले जाकर जब पूछताछ की गई तो दरोगा ने बताया कि सरसावा थाने में महेश कुमार सैनी के खिलाफ दर्ज हुआ एससी एसटी एक्ट का मुकदमा जांच के दौरान झूठा पाया गया था।

जिस कारण इस मामले में फाइनल रिपोर्ट लगानी थी। इसके लिए सीओ नकुड की ओर से दिए गए निर्देशों के मुताबिक ही मुकदमे को खत्म करने की एवज में लेन-देन की बात अंजाम दी गई थी। फाइनल रिपोर्ट लगाने के लिए वैसे तो पीड़ित से एक लाख रुपए की डिमांड की गई थी। लेकिन मामला 80 हजार रुपए में निर्धारित हो गया था। एंटी करप्शन टीम ने पूछताछ के दौरान दिए गए दरोगा के बयान को भी अपनी फर्द में शामिल कर सदर बाजार थाने में तहरीर दी है जिसमें सीओ नकुड को भी अभियुक्त बनाया गया है। इस्पेक्टर मंडलीय भ्रष्टाचार निवारण संगठन सहारनपुर सुभाष सिंह ने बताया है कि रिश्वतखोरी के इस बड़े मामले में सीओ नकुड नीरज सिंह के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है।