औरंगजेब पर पोस्ट को लेकर हिंसक झड़प- दो गुटों में चले लाठी और पत्थर

औरंगजेब पर पोस्ट को लेकर हिंसक झड़प- दो गुटों में चले लाठी और पत्थर

कोल्हापुर। औरंगजेब की तारीफ में सोशल मीडिया के मुख्य प्लेटफार्म व्हाट्सएप पर की गई पोस्ट को लेकर बड़ा बवाल खड़ा हो गया है। धरना प्रदर्शन कर रहे लोगों की दूसरे पक्ष के साथ झड़प हो जाने से दोनों गुटों ने हिंसक रूप अख्तियार कर लिया। दोनों तरफ से जमकर लाठी-डंडे चले और एक दूसरे पर पथराव किया गया। हालात को काबू करने के लिए दौड़ी पुलिस ने लाठी चार्ज कर बवाल काट रहे लोगों को दौड़ाया है। बुधवार को कोल्हापुर के पुलिस अधीक्षक महेंद्र पंडित ने बताया है कि व्हाट्सएप ग्रुप पर मंगलवार को कुछ लोगों ने औरंगजेब की तारीफ में एक पोस्ट वायरल कर दी थी। आज बुधवार को औरंगजेब की तारीफ में की गई इस पोस्ट के विरोध में हिंदूवादी संगठनों की ओर से कोल्हापुर बंद का ऐलान किया गया था।


प्रदर्शन कर रहे लोग व्हाट्सएप पर पोस्ट करने वाले लोगों के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की मांग कर रहे थे। हिंदूवादी संगठनों ने कोल्हापुर के दशहरा चौक, टाउन हॉल, लक्ष्मीपुरा आदि इलाकों में पथराव करते हुए जोरदार प्रदर्शन भी किया। इससे पूरे जिले में तनावपूर्ण स्थिति हो गई थी। दोनों पक्षों के आमने सामने आ जाने के बाद जब उनमें लाठी-डंडे और ईट पत्थर चले तो मामले ने हिंसक रूप अख्तियार कर लिया। पुलिस ने तत्काल भीड़ को लाठीचार्ज करते हुए इधर-उधर तितर-बितर किया है और स्थिति पर काबू पाया है। पुलिस अधीक्षक के मुताबिक फिलहाल स्थिति नियंत्रण में होना बताई जा रही है। उन्होंने लोगों से शांत रहने की अपील करते हुए कहा है कि किसी को भी कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जाएगी। लक्ष्मीपुरा पुलिस स्टेशन में व्हाट्सएप पर की गई पोस्ट को लेकर 2 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

Next Story
epmty
epmty
Top