हथियार लहराते हुए युवकों का उत्पात- बोले हिम्मत है तो आए सामने
मेरठ। बाइकों पर सवार होकर दहशत फैलाने के लिए सड़क पर उतरे लड़कों ने दिनदहाड़े हथियार लहराये और हवाई फायरिंग करने के दौरान इस बात का ऐलान किया कि जिसमें हिम्मत है वह उनके सामने आ जाए।
दरअसल मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। जिसे मेट्रो सिटी मेरठ जनपद के रोहटा गांव के मुख्य बाजार का होना बताया जा रहा है। वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक तकरीबन दर्जनभर लड़के बाईकांे पर सवार होकर सड़क पर उतर पड़े।
मुख्य बाजार से बाइक दौड़ाते हुए निकले लड़कों ने दहशत फैलाने के लिये दिन दहाड़े हथियार लहरायें। इस दौरान उत्पाद मचा रहे लड़कों ने हवा में गोलियां भी दागी और हुड़दंग मचाते हुए खूब उत्पात मचाया।
हथियारों के साथ लड़कों को धमकियां देते-देख कर लोगों में भगदड़ मच गई। कई कारोबारियों ने दहशत के मारे अपनी दुकानों के शटर भी नीचे गिरा दिए और मौके से इधर उधर हो गये। बाद में किसी तरह मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस जैसे ही मौके की तरफ दौड़ी तो उत्पात मचा रहे लड़के अपनी बाइकांे को पूठ गांव की तरफ लेकर फरार हो गए।
पुलिस के मुताबिक पुरानी रंजिश के कारण उत्पाद मचा रहे लड़कों ने इस घटना को अंजाम दिया है। पुलिस दिनदहाड़े हथियार लहराकर लोगों को धमकियां देते हुए फरार हुए लड़कों की तलाश कर रही है। उत्पात मचा रहे लड़कों ने हथियार लहराते हुए कहा कि जिसमें हिम्मत है, वह सामने आए। अब हमारे सामने वह बोलकर दिखाएं।