चलती कार में युवती से जोर जबरदस्ती- शोर मचने पर ग्रामीणों ने एक दबोचा
आगरा। सड़क पर फर्राटा भरती हुई दौड़ रही कार के भीतर बैठे दो लोगों ने जब अपने साथ मौजूद युवती के साथ जोर जबरदस्ती की तो उसके चीखने चिल्लाने पर दौड़े ग्रामीणों ने घेराबंदी करते हुए एक युवक को दबोच लिया। जबकि दूसरा गांव वालों को चकमा देकर फरार होने में कामयाब रहा। पकड़े गए युवक को पुलिस के हवाले कर दिया गया है।
दरअसल बाह की रहने वाली 20 वर्षीय युवती की 6 महीने पहले फतेहाबाद में रहने वाले एक युवक के साथ सोशल मीडिया के माध्यम से दोस्ती हो गई थी। परिवार के साथ एत्माद्दौला के रामबाग में रह रही युवती के साथ फतेहाबाद के युवक ने मंदिर घूमने का प्रोग्राम बनाया। सोमवार को बटेश्वर मंदिर जाने के लिए फतेहाबाद पहुंची युवती के साथ दो युवक कार के भीतर सवार होकर मंदिर के लिए चल पड़े। मगर बटेश्वर मंदिर जाने के बजाय युवक उसे दिन भर इधर-उधर घुमाते रहे। देर रात को जब युवती ने स्वयं को घर छोड़ने की बात कही तो युवक उसे गुमराह करते रहे और रात का सन्नाटा होने पर उसे एक सुनसान जगह पर ले गए। कार के भीतर बैठी युवती जब घबराकर घर छोड़ने की जिद करने लगी तो कार में बैठे युवकों ने उसके साथ जोर जबरदस्ती करनी शुरू कर दी। अपनी आन पर संकट आया देखकर युवती ने मदद के लिए चीखना चिल्लाना शुरू कर दिया। रात के सन्नाटे में युवती के चीखने चिल्लाने की आवाज को सुनकर अनहोनी की आशंका के चलते ग्रामीण कार के पीछे लग गए और घेराबंदी करते हुए उसे रुकवा लिया। कार के रुकते ही भीतर बैठे युवकों को ग्रामीणों ने बाहर निकाल लिया, जैसे ही ग्रामीणों ने पूछताछ करनी शुरू की तो युवती ने अपने साथ हुई जोर-जबरदस्ती की बात उन्हें बता दी। जिसके चलते ग्रामीण दोनों युवकों की पिटाई करने लगे। लेकिन इस दौरान एक युवक किसी तरह से उनके चंगुल से निकलकर वहां से फरार हो गया। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुलाया और कार के भीतर से निकालकर पीटे गए युवक को पुलिस के हवाले कर दिया। थाना अध्यक्ष पिनाहट कुलदीप सिंह ने बताया है कि प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है। युवक और युवती एक दूसरे को 6 महीने से जानते हैं और युवक बटेश्वर मंदिर घुमाने की बात कहकर युवती को अपने साथ लाए थे। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। तहरीर के आधार पर कार्यवाही की जाएगी।