पुलिस मुखबिरी में आरोप में ग्रामीण की गोली मारकर हत्या

पुलिस मुखबिरी में आरोप में ग्रामीण की गोली मारकर हत्या

कोंडागांव। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी के आरोप में एक ग्रामीण की गोली मारकर हत्या कर दी है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार मर्दापाल थाने के तहत ग्राम आदवाल में कल रात सशस्त्र नक्सली सुमाराम मंडावी के घर पहुुंचे। बाहर बुलाकर उसकी पुलिस मुखबिरी के अरोप में हत्या कर दी। घटना स्थल पर नक्सलयों ने एक पर्चा भी फेंका जिसमें सुमाराम मंडावी को पुलिस का मुखबिर बताते हुए हत्या करने की बात कही गई है। नक्सलियों ने पर्चा में ये भी लिखा हैं कि कामरेड वर्गेश को मरवाने में सोमाराम मंडावी ने पुलिस की मुखबिरी की थी, जिसके लिए उसे मौत की सजा दी गई है। नक्सलियों की इस वारदात के बाद जहां गांव में दहशत फैल गई है।

कोंडागांव पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने बताया कि ग्राम आदवाल निवासी ग्रामीण सुमाराम मंडावी की हत्या की सूचना मिली है। शनिवार की रात नक्सलियों ने गांव में घुसकर ग्रामीण की गोली मारकर हत्या की है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पार्टी मौके के लिए रवाना हो गई है।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top