बिजली चोरी पकड़ने पहुंची विजिलेंस टीम चोर समझ बनाई बंधक

बिजली चोरी पकड़ने पहुंची विजिलेंस टीम चोर समझ बनाई बंधक

मेरठ। बिजली चोरों की धर पकड़ करने के लिए पहुंची विजिलेंस की टीम को गांव वालों ने चोर समझकर घेराबंदी करते हुए बंधक बना लिया। टीम को बंधक बनाकर ग्रामीणों द्वारा उच्च अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग की गई। काफी जद्दोजहद के बाद बंधक बनाई गई टीम को रिहा किया गया। शुक्रवार को बिजली विभाग की विजिलेंस टीम जनपद मेरठ के थाना हस्तिनापुर क्षेत्र के गांव रानी नगला में बिजली चोरों की धरपकड़ करने के लिए छापामार कार्यवाही करने के लिए पहुंची थी। तड़के तकरीबन 3.00 बजे रात के अंधेरे में छापामार कार्यवाही करने पहुंची विजिलेंस की टीम को गांव वालों ने घेराबंदी करते हुए चोर समझकर बंधक बना लिया।


ग्रामीणों को रात के अंधेरे में इतनी सवेरे विजिलेंस टीम के छापामारी की जरा भी भनक नहीं थी। सवेरे तक बंधक बनाकर रखी गई टीम को मुक्त करने की एवज में उच्च अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग की गई। उधर बिजली विभाग की टीम को बंधक बनाने की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। इसी बीच भारतीय किसान यूनियन के सैकड़ों पदाधिकारियों के अलावा ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई।

ग्रामीणों का कहना है कि जिलाधिकारी एवं बिजली विभाग के अफसरों के सख्त निर्देश है कि बगैर सूचना दिए रात के समय किसी के घर कोई छापामारी नहीं की जाएगी। लेकिन बिजली विभाग की विजिलेंस टीम के अफसरों की मनमानी चल रही है। जिसके चलते गांव वाले आए दिन चोरी की घटनाओं का शिकार हो रहे हैं। काफी जद्दोजहद के बाद पुलिस अफसरों के आश्वासन पर बिजली टीम को मुक्त किया गया।

Next Story
epmty
epmty
Top