बिजली चोरी पकड़ने को खुद चोर की तरह घर में घुसी विजिलेंस टीम

बिजली चोरी पकड़ने को खुद चोर की तरह घर में घुसी विजिलेंस टीम

बलिया। बिजली चोरी किए जाने का मामला पकड़ने के लिए पहुंची विजिलेंस की टीम खुद ही चोरों का रूप धारण करते हुए पड़ोसी के मकान के जरिए चोरों की तरह घर में घुसी और मौका ए वारदात का वीडियो बनाया। चोरों की तरह घर में घुसने का जब महिला ने विरोध किया तो उसे फटकार लगाई गई।

दरअसल शनिवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है जिसे बिजली विभाग की विजिलेंस टीम का होना बताया जा रहा है। जनपद बलिया के बताए जा रहे इस वायरल वीडियो में बिजली चोरी का मामला पकड़ने के लिए विद्युत विभाग की विजिलेंस टीम पुलिस को साथ लेकर मौके पर पहुंचती है।

संबंधित उपभोक्ता का दरवाजा खटखटाकर अंदर जाने के बजाय विद्युत विभाग की यह विजिलेंस टीम चोरों की तरह पड़ोसी के घर में घुसकर उसके मकान की छत पर पहुंचती है और वहां पर खड़ी एक ऊंची दीवार पर चोरों की तरह चढ़कर विजिलेंस टीम का एक कर्मचारी वीडियो बनाता है। इस दौरान नीचे लोग विरोध करते हुए विजिलेंस टीम को खरी-खोटी सुनाते हैं। विजिलेंस टीम के साथ आई पुलिस नीचे शोर मचा रहे लोगों को धमकाकर चुप कराने का प्रयास करती है। जिस मकान में घुसकर विजिलेंस की टीम पड़ोसी के मकान में बिजली चोरी की वीडियो बना रही थी, उसकी मालकिन ने विजिलेंस टीम का जमकर विरोध किया। लेकिन तमाम विरोध को दरकिनार कर विजिलेंस की टीम उसके घर में घुसी और पड़ोसी के मकान में बिजली चोरी का वीडियो बनाया।

Next Story
epmty
epmty
Top