विजिलेंस ने छापामार रिश्वतखोर दरोगा किया गिरफ्तार- धारायें हटाने को..

अलीगढ। मुकदमे को हल्का करने और उसमें शामिल गंभीर धाराओं को हटाने की एवज में 10000 रुपए की घूस लेने वाले दरोगा को एंटी करप्शन टीम ने छापामार कार्यवाही करते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है। दरोगा के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम की धाराओं के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है। दरअसल जनपद अलीगढ़ के गांधी पार्क थाने में तैनात दरोगा ने एक मुकदमे के सिलसिले में गंभीर धाराओं को हटाने और मुकदमा हल्का करने की एवज में घूस वसूलने के लिये पीड़ित को महुआ खेड़ा थाना क्षेत्र के ओजोन सिटी स्थित किराए के मकान पर बुलाया था।

दरोगा ने पीड़ित के ऊपर दर्ज मुकदमे को हल्का करने और उसमें शामिल गंभीर धाराओं को हटाने के लिए 10000 रूपये की रिश्वत मांगी थी। पीड़ित ने इस मामले की शिकायत एंटी करप्शन टीम के पास कर दी थी। विजिलेंस की टीम ने रिश्वतखोर दरोगा को रंगे हाथ दबोचने का जाल फैलाया और बनाई गई योजना के मुताबिक शिकायतकर्ता को 10000 रूपये की रिश्वत देने के लिए दरोगा के पास भेजा।
दरोगा के पास पहुंचा शिकायतकर्ता जैसे ही घूस देकर कमरे से बाहर निकाला वैसे ही पहले से ही मौजूद एंटी करप्शन टीम ने दरोगा को दबोच लिया और उसके कब्जे से घूस में लिए गए रुपए भी बरामद कर लिए। दरोगा के जब हाथ धुलवाए गए तो वह रिश्वत से रंगे हुए पाए गए हैं। विजिलेंस की टीम ने दरोगा के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम की धाराओं के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कराया है।