दोबारा संबंध बनाने से किया इंकार तो गैंगरेप पीडिता की वीडियो वायरल

दोबारा संबंध बनाने से किया इंकार तो गैंगरेप पीडिता की वीडियो वायरल

मुरादाबाद। घर से चूड़ी लेने के लिए निकली युवती को घर छोड़ने के बहाने जंगल में ले जाकर उसके साथ सामूहिक बलात्कार की घटना को अंजाम दिया गया। इस दौरान युवती की अश्लील वीडियो बना ली और बाद में उसे ब्लैकमेल करने की कोशिश की गई। विरोध करने पर आरोपियों ने सोशल मीडिया पर उसकी वीडियो वायरल कर दी। युवती की शिकायत पर पुलिस ने छह नामजद समेत आठ आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए दुष्कर्मियों की धरपकड़ के लिए भागदौड़ शुरू कर दी है।

मुरादाबाद के मूंढापांडे क्षेत्र के गांव निवासी युवती ने एसएसपी के सामने पेश होकर अपने साथ गैंगरेप किए जाने की शिकायत की। युवती ने बताया कि तकरीबन ढाई महीने पहले वह मूंढापांडे के बाजार में चूड़ियों की खरीदारी करने के लिए गई थी। रास्ते में मिले गांव मिलक गोविंदपुर निवासी जावेद ने उसे घर पहुंचाने की बात कही। जिसके चलते वह उसके साथ बाइक पर बैठ गई। आरोपी युवती को मूंढापांडे से मुरादाबाद की तरफ ले गया और हाईवे से अपनी बाइक जंगल की तरफ दौड़ा दी। जंगल में पहले से ही आसिम, इर्तजा, कादिर, इंतजार, रहमान और दो अन्य युवक मौजूद थे। पीड़िता के अनुसार जंगल में सभी आरोपियों ने हथियारों के दम पर धमकाते हुए बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान आसिम ने अपने मोबाइल से उसकी अश्लील वीडियो भी बना ली। बाद में वीडियो वायरल करने और उसके इकलौते भाई को जान से मारने की धमकी देते हुए आरोपियों ने उसे वहां से भगा दिया। आरोपियों की धमकी से घबराई पीड़िता ने परिवार वालों को भी अपनी आपबीती नहीं बताई। 1 नवंबर को आरोपी जावेद और आसिम ने उसे एक बार फिर से बुलाया और दोबारा से संबंध बनाने का दबाव बनाया। जब पीड़िता ने आरोपियों का विरोध किया तो उन्होंने उसकी अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। जिससे पीड़िता के परिजनों को मामले का पता चल गया। जिसके चलते वह पीड़िता को लेकर एसएसपी के पास पहुंचे। एसएसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल पुलिस को घटना के संबंध में मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए। मझोला प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार पांचाल ने बताया है कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर नामजद आरोपियों के अलावा दो अज्ञात के खिलाफ गैंगरेप, जान से मारने की धमकी देने और आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।



Next Story
epmty
epmty
Top