रिश्वतखोर पंचायत सचिव का वीडियो वायरल जन्म प्रमाण पत्र के ले रहा..

रिश्वतखोर पंचायत सचिव का वीडियो वायरल जन्म प्रमाण पत्र के ले रहा..

बिजनौर। सरकार की ओर से बनाई गई व्यवस्थाएं लोगों पर भारी पड़ रही है। आवश्यक कागजात बनते जा रहे जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने के भी अब सरकारी अफसर और कर्मचारी जेब खर्च की पूर्ति के लिए पैसे लेने लगे हैं। जन्म प्रमाण पत्र के लिए 700 रूपये लेने वाले पंचायत सचिव का जब वीडियो वायरल हुआ तो सरकारी महकमों में बुरी तरह से हड़कंप मच गया। मामले के डैमेज कंट्रोल के लिए आगे आए अफसरों ने वायरल हुए वीडियो का संज्ञान लेते हुए रिश्वतखोर सचिव को सस्पेंड करने की संस्तुति की है, जबकि वसूली भाई बने पंचायत सचिव का कहना है कि लिया गया रुपया ऊपर तक जाता है।

दरअसल बिजनौर के अफजलगढ़ ब्लॉक के पंचायत सचिव का एक वीडियो तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सादतपुर के रहने वाले शराफत हुसैन ने ग्राम पंचायत सचिव से अपनी बेटी का जन्म प्रमाण पत्र जारी करने की गुजारिश की थी। मुफ्त में जारी होने वाले जन्म प्रमाण पत्र की एवज में ग्राम पंचायत सचिव ने तुरंत 2000 रूपये की मांग की। खैर जैसे-तैसे मामला 700 रूपये में पट गया और जन्म प्रमाण पत्र जारी करने की एवज में पीड़ित ने पंचायत सचिव को 700 रूपये दे दिए। लेकिन यह मामला उस समय उजागर हो गया जब ग्रामीणों ने रिश्वत के इस बड़े मामले का वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल हो रहे वीडियो में पंचायत सचिव जयवीर सिंह एक व्यक्ति से रिश्वत की मांग कर रहा है और सामने वाला व्यक्ति ग्राम पंचायत को 700 रूपये दे रहा है। पंचायत सचिव का कहना है कि लिया गया रुपया ऊपर तक देना पड़ता है। मैं मृत्यु प्रमाण पत्र पर पैसे नहीं लेता लेकिन यह तो ऊपर तक जा रहा है और इस बात को कहता हुआ वह रिश्वत में मिले 700 रूपये आराम के साथ अपनी जेब में रख देता है। ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों को पंचायत सचिव के भ्रष्टाचारी चेहरे का वीडियो दिखाते हुए जब कार्यवाही की मांग की तो अफसरों ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए पंचायत सचिव जयवीर सिंह को सस्पेंड करने की संस्तुति की है और विभागीय जांच बैठा दी है।

Next Story
epmty
epmty
Top