चर्चाएं पाने के लिए हवाई फायरिंग करते हुए बनाया वीडियो-अब हो रही फजीहत

चर्चाएं पाने के लिए हवाई फायरिंग करते हुए बनाया वीडियो-अब हो रही फजीहत

मेरठ। इंटरनेट मीडिया पर चर्चा पाते हुए क्षेत्र में अपनी दहशत का माहौल बनाने की नियत से युवाओं में हथियारों के साथ वीडियो बनाकर उसे अपलोड करने का फैशन तेजी के साथ चल रहा है। महानगर के मोहल्ला इमलियान निवासी युवक ने भी चर्चाओं में आने के लिए हवा में फायरिंग करते हुए अपना वीडियो बनाया और उसे इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया। मामला सामने आने के बाद सक्रिय हुई पुलिस ने युवक की तलाश में दबिश भी दी, लेकिन वह हाथ नहीं लग सका है।

महानगर के कोतवाली थाना क्षेत्र के हापुड़ रोड इमलियान मस्जिद इलाके के निवासी इरफान के पुत्र कामिल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है। इंस्टाग्राम पेज पर अपलोड किए गए वीडियो में आरोपी तमंचे से हवा में फायरिंग करता हुआ दिखाई दे रहा है। इंस्टाग्राम पेज पर डाला गया वीडियो कितना पुराना है, अभी इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। इंटरनेट मीडिया पर फायरिंग कर वायरल हो रहे वीडियो की बाबत थाना प्रभारी अमरदीप लाल का कहना है कि वायरल हो रहे वीडियो के आधार पर आरोपी युवक की पहचान कर ली गई है। पुलिस द्वारा उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश भी दी गई थी, लेकिन आरोपी घर पर नहीं मिला। आरोपी के परिवारजनों से बातचीत कर इस बाबत जानकारी जुटाई गई है। वीडियो में जिस हथियार से कामिल फायरिंग कर रहा है, वह हथियार वैध है या अवैध, इसकी भी जांच की जा रही है।



Next Story
epmty
epmty
Top