बिजली विभाग के कर्मचारी की रिश्वत लेते हुए बनाई वीडियो- हुई वायरल

बिजली विभाग के कर्मचारी की रिश्वत लेते हुए बनाई वीडियो- हुई वायरल

गौतमबुद्धनगर। बिजली विभाग के कर्मचारी को रिश्वत देते हुए वीडियो बना ली गई। लोगों ने आरोप लगाया कि वह हर तार जोड़ने के लिये हर बार ऐसे ही पैसे मांगता है। वीडियो वायरल व शिकायत करने के बाद रिश्वतखोर कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई ना होने पर लोगों ने आंदोलन करने की चेतावनी दी है।

मिली जानकारी के अनुसार दादरी बिजली स्टेशन पर कार्यरत राहुल नाम के एक बिजलीमैन पर दादरी कस्बे के निवासी जुल्फिकार नामक व्यक्ति ने रिश्वत लेने का आरोप लगाया है। जुल्फिकार का कहना है कि नई आबादी में लाइन जर्जर हालत में है, जिसकी वजह से लाइन आये दिन टूटकर गिर जाती है। उस लाइन को ठीक करने के लिये कहा जाता है तो उसके द्वारा पैसों की मांग की जाती है। जुल्फिकार का आरोप है कि वह लाइन जोड़ने के लिये दो हजार रूपये की रिश्वत लेता है।

जुल्फिकार द्वार जब लाइनमैन को तार जोड़ने के लिये कहा गया तो उससे भी ऐसे ही लाइनमैन ने दो हजार रूपये ले लिये। लेकिन लाइनमैन को दो हजार रूपये देते हुए उसका वीडियो बना ली, जिसके बाद वीडियो वायरल कर दिया गया। जुल्फिकार ने इस मामले को अधिकारियों से शिकायत की। जुल्फिकार का कहना है कि अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। अगर लाइनमैन के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होती है तो वह आंदोलन करेंगे।


Next Story
epmty
epmty
Top