घर के बाहर टहल रहे विहिप नेता को मारी गोली- फोर्स तैनात

घर के बाहर टहल रहे विहिप नेता को मारी गोली- फोर्स तैनात

सहारनपुर। विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी को निशाना बनाते हुए अज्ञात बदमाशों ने विहिप नेता पर हमला बोलते हुए गोली मार दी। घनी आबादी के बीच हुई विहिप नेता को गोली मारने की घटना से इलाके में दहशत पसर गई। सूचना पर दौड़ी पुलिस ने घायल विहिप नेता को एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस मामले की छानबीन करते हुए गोली मारकर फरार हुए बदमाशों की तलाश कर रही है।

शनिवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षके विपिन ताडा ने बताया है कि महानगर में बदमाशों द्वारा दुस्साहसिक वारदात को अंजाम देते हुए विश्व हिंदू परिषद कि सहारनपुर इकाई के सह मंत्री 28 वर्षीय अभिषेक पंडित को उस समय हमलावरों ने अपनी गोली का निशाना बना लिया जब वह अपने घर के बाहर टहल रहे थे। शत्रुघन कॉलोनी स्थित मकान के बाहर टहल रहे विहिप नेता के ऊपर बदमाशों द्वारा गोली चलाई गई जो अभिषेक पंडित के दाएं हाथ में जाकर लगी। गोली चलने की आवाज सुनते ही इलाके में दहशत पसर गई।


भागदौड़ करके मौके पर पहुंचे परिवार एवं मोहल्ले वाले विहिप नेता को तुरंत एक निजी अस्पताल में ले गए। जहां चिकित्सकों ने उनका उपचार शुरू कर दिया है। विहिप नेता की हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है लेकिन अभी अस्पताल में इलाज चल रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन ताडा ने बताया है कि पुलिस द्वारा की गई जांच में पता चला है कि स्थानीय लोगों के साथ विहिप नेता का विवाद चल रहा था। इस मामले की जांच की जा रही है। सुरक्षा की दृष्टि से अस्पताल के बाहर और भीतर पुलिस फोर्स तैनात की गई है।

Next Story
epmty
epmty
Top