वंदे भारत फिर बनी पथराव का निशाना- खिड़की टूटी- दहशत में यात्री
बाराबंकी। राजधानी लखनऊ जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को निशाना बनाते हुए अराजक तत्वों द्वारा उसके ऊपर पत्थरबाजी की गई है। पथराव की चपेट में आकर खिड़की के कांच टूट गए हैं। अचानक हुए पथराव से कोच में बैठे यात्रियों में दहशत पसर गई। सूचना मिलने पर जीआरपी एवं आरपीएफ मामले की जांच में जुटी हुई है।
देश की लग्जरी गाड़ियों में शामिल हो चुकी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर बाराबंकी के रसौली स्टेशन के आउटर के पास अराजक तत्वों द्वारा पथराव किया गया है। गोरखपुर से चलकर राजधानी लखनऊ आ रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन अब चौथी बार अराजक तत्वों की पत्थर बाजी का निशाना बनी है।
उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की सीनियर डीसीएम अधिकारी रेखा शर्मा ने बताया है की वंदे भारत ट्रेन पर पथराव करने वाले अराजक तत्वों की पहचान सीसीटीवी के माध्यम से की जाएगी और आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद उनके विरूद्ध कडी कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।
गोरखपुर से लखनऊ के बीच 9 जुलाई को शुरू हुई वंदे भारत ट्रेन पर अब चौथी बार पथराव किया गया है। पत्थराव की चपेट में आकर ट्रेन के कोच सी-6 की खिड़कियों के कांच टूट गए हैं। अचानक हुए पथराव से कोच में बैठे यात्रियों में दहशत पसर गई है। लगातार वंदे भारत ट्रेन पर हो रही पत्थर बाजी की घटनाओं से अब रेलवे और सुरक्षा से जुड़े अफसर के बीच यात्रियों की सुरक्षा को लेकर चिंता उत्पन्न हो गई है।